होम / Riva: बाइक व कार चुराने वाले बदमाश गिरफ्तार, पुलिसकर्मी का बेटा निकला गिरोह का सरगना

Riva: बाइक व कार चुराने वाले बदमाश गिरफ्तार, पुलिसकर्मी का बेटा निकला गिरोह का सरगना

• LAST UPDATED : February 28, 2023

रीवा (Gang of thieves caught in Rewa): रीवा शहर की अमहिया पुलिस ने चोरों की एक मंडली को पकड़ा है। पुलिस के मुताबिक शातिर चोरों ने चोरहटा, समान, विश्वविद्यालय और अमहिया थाना क्षेत्र से 6 बाइक व एक कार चुराकर सनसनी फैला दी थी। सबसे पहले कार चोरी की शिकायत पुलिस के पास आई। तब एक संदेही चोर को पकड़ा गया। पूछताछ में दो अन्य साथियों का नाम भी सामने आया है। दावा है कि शातिर चोर पहले भी शहर में चोरी की वारदात कर चुके है।

  • तीनों आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज
  • 26 फरवरी को पीके स्कूल के पास से हुई थी कार चोरी
  • पुलिस कर्मी का बेटा निकला चोर गिरोह का सरगना

तीनों आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज

ऐसे में 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। बयान के दौरान पुलिस कर्मी का बेटा चोर गिरोह का सरगना निकला है। जिनसे चोरी की बाइक व कार बरामद कर ली गई है। फिलहाल तीनों आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया गया है। साथ ही जिला कोर्ट में पेश किया गया है।

यह भी पढ़ें-Anuppur: दोपहिया वाहन चोरी के अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश, 17 दोपहिया वाहन जप्त

26 फरवरी को पीके स्कूल के पास से हुई थी कार चोरी

अमहिया थाना प्रभारी उपनिरीक्षक दीपक तिवारी ने बताया कि 26 फरवरी की रात को पीके स्कूल के पास से एक कार चोरी की शिकायत थाने आई। अपराध दर्ज करने के बाद पुराने चोरों की कुंडली खंगाली। इसके बाद संदेही चोरों को थाने में लाय गया। पूछताछ में कार के साथ तीन लोगों ने मिलकर 6 अन्य बाइके चुराने की बात कबूल की है।

यह भी पढ़ें-Neemuch: एचडीएफसी बैंक के कर्मचारी ने किया साढ़े छः करोड़ का घपला, सीसीटीवी फुटेज से हुआ खुलासा

पुलिस कर्मी का बेटा निकला चोर गिरोह का सरगना

चर्चा है कि संकल्प द्विवेदी उर्फ बेटू पुत्र धर्मेंद्र 25 वर्ष निवासी देवछा थाना रामनगर सतना हाल पुलिस लाइन रीवा चोरों का सरगना है। उसने दो अन्य साथी रोहित पटेल उर्फ छोटू पुत्र कौशल प्रसाद 24 वर्ष निवासी अतरैला थाना मनगवां और अतुल सोनी उर्फ छोटू पुत्र भैया लाल 22 वर्ष निवासी जनता कॉलेज के पास अनंतपुर थाना विश्वविद्यालय के साथ मिलकर वारदात की है।

यह भी पढ़ें-Katni: डॉक्टर की लापरवाही से महीला की मौत, आक्रोशित परिजनों ने कीया चक्का जाम