ये है पूरा मामला (Shivpuri Crime)
मिली जानकारी के अनुसार बता दें खरिया गांव निवासी देशपथ लोधी 4 जनवरी को खेत पर जाने के लिए घर से निकला था लेकिन फिर वह वापस घर नही पहुंचा। इस मामले की शिकायत पुलिस को दर्ज कराई गई। मामले की जांच के दौरान जो सबुत मिले उससे संदेह की सुई उस खेत के मालिक पर गया जिसे देशपथ ने बटाई पर लिया।
खेत मालिक पिंकू ठाकुर से पूछताछ की तो पहले तो वह मना करता रहा, लेकिन बाद में वह टूट गया और उसने देशपथ का गला दबाकर हत्या की बात स्वीकार ली। पिंकू ठाकुर ने बताया कि हत्या की इस वारदात में गांव के गोलू यादव सहित खेत पर रहने वाली महिला गोमती आदिवासी ने भी उसका साथ दिया। देशपथ की लाश खेत पर बने कुएं में फेंक दी। पुलिस ने पिंकू के कहने पर बाकी दोनों आरोपितों को भी गिरफ्तर कर लिया है। लाश को कुएं से बरामद कर लिया है।
पिंकू के अनुसार उसे देशपथ से दो लाख रुपये लेने थे लेकिन वह कोई भी पैसा नही दे रहा थआा। गोलू ने इस वारदात में पिंकू का साथ इसलिए दिया क्योंकि गोलू के देशपथ की पत्नी से अवैध संबंध थे और इसकी जानकारी देशपथ को भी लग चुकी थी। वह दोनों के बीच में बाधा बन रहा था। बस यही वजह है कि उसने इस घटना की वारदात को अंजाम दिया है।
ये भी पढ़ें: