शिवपुरी: (3 people injured in explosion while making fireworks) शिवपुरी जिले के सिरसौद गांव में रविवार को आतिशबाजी बनाते समय एक कच्चे मकान में विस्फोट हो गया। इस घटना में जहां आतिशबाजी बना रहे 3 लोग बुरी तरह से झुलस गए वहीं विस्फोट से कच्चे मकान की छत उड़ गई है। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल शिवपुरी में भर्ती कराया गया है। अचानक हुए विस्फोट से गांव में अफरा-तफरी मच गई। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड ने पानी डालकर आग को बुझाया।
अवैध रूप से किया जा रहा था आतिशबाजी बनाने का काम
बताया जा रहा है गांव के बीच में ही कई वर्षों से अवैध रूप से आतिशबाजी बनाने का काम किया जा रहा था लेकिन पुलिस और प्रशासन ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया। जिसके कारण आज यह हादसा हो गया। विस्फोट की सूचना मिलने पर सिरसौद थाना पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।
शादियों में आतिशबाजी चलाने का काम करता है इर्शाद
जानकारी के अनुसार सिरसौद निवासी इर्शाद खान कई वर्षों से गांव के बीच में स्थित अपने घर में अवैध रूप से आतिशबाजी बनाने का काम करता आ रहा है। इर्शाद गांव और आसपास होने वाली शादियों में आतिशबाजी चलाने का काम करता है।
आतिशबाजी बनाते समय हुए विस्फोट में झुलसे 3 लोग
रविवार को भी परिवार के लोग आतिशबाजी बना रहे थे तभी अचानक आतिशबाजी बनाते समय विस्फोट हो गया इस विस्फोट में आकाश खान पुत्र इरशाद खान उम्र 24 साल ,शिफाक कहँ पुत्र हिना खान उम्र 3 साल और नेहा खान पुत्री इरशाद खान उम्र 20 साल बुरी तरह से झुलस गई।