India News (इंडिया न्यूज़), Singrauli: मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले के सरई थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि अपने ही बहू को ससूर ने फरसे से मार दिया। इतना ही नहीं मारने के बाद इस घटना को आरोपियों ने सड़क हादसे का रूप देना चाहा था। जिसके लिए उन्होंने खुद ही अस्पताल सहित दूसरे थाने में भी दुर्घटना की सूचना दी थी। जिसके बाद पुलिस ने जाँच पड़ताल कर 12 घन्टो के अंदर राज को खोल कर रख दिया। इस अपराध के जुर्म में मृतिका के सास, ससुर और पति को जेल भेजा गया।
पुलिस अधीक्षक यूसुफ कुरैशी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि सुनीला रावत (मृतिका) पंचायत सचिव थीं। महिला के ससुर पन्नालाल, सास सुवरतिया, पति भैयालाल महिला के ऊपर चारित्रिक संदेह करते थे। साथ ही साथ दहेज उत्पीड़न भी करते थे। घटना के दिन भी विवाद हुआ था। तब ससुर भैयालाल ने स्कूटी से जा रही बहू पर फ़रसी से हमला कर दिया।
जिसके कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। महिला के मृत्यु के बाद मृतिका के पति ने घटना स्थल बदल दिया और इसे सड़क हादसे का रूप देने के लिए पत्नी को मरी हुई अवस्था में ले जाकर जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया। अस्पताल में भी इस हत्या को दुर्घटना बताया और कोतवाली पुलिस को भी झूठी सूचना देकर बरगलाने की कोशिश की थी। बाद में पुलिस ने मामली की जांच की और सच सामने आया।
बता दें कि इस घटना के 12 घंटे के अंदरल पुलिस ने अपनी सूझबूझ सेतीनो आरोपियों (सास, ससुर और पति) को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही उनके खिलाफ हत्या, दहेज उत्पीड़न और आपराधिक साजिश का मामला दर्ज कर आगे की विवेचना कर रही है।
Also Read:कोरोना के मामलों में मध्यप्रदेश में नंबर वन बना सागर, इस जिले में मिला नया केस