होम / Sanjay Tiger Reserve: करंट लगाकर किया बाघिन का शिकार ,जांच में जुटी टीम

Sanjay Tiger Reserve: करंट लगाकर किया बाघिन का शिकार ,जांच में जुटी टीम

• LAST UPDATED : March 12, 2023

बता दें कि संजय टाइगर रिजर्व क्षेत्र के टमसार बफर रेन्ज अंतर्गत राजस्व ग्राम केरहिया में करंट लगने से बाघिन t32 की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि आरोपियों के द्वारा जंगली जीव को करंट से मारकर खाने के उद्देश्य से करंट फैलाया गया था। जिसमें बाघिन t32 फस गई। जिससे उसकी मौत हो गई है। वन अमला इस मामले की जांट में जुटी है।

  • मारकर रेत में दबाया
  • 3 सालों में ये चौथी घटना

मारकर रेत में दबाया

बता दें कि ये मामला 9 मार्च का बताया जा रहा है। जब 9 मार्च को बाघिन का पता नहीं चला तो वन विभाग ने बाघिन की खोज शुरु कर दी। सारी कोशिश के बाद आखिरकार आज वन विभाग ने डॅाग स्क्वाड टीम की मदद से बाघिन को ट्रैक कर ही लिया। जिसमें पता चला कि बाघिन के शव को रेत के नीचे दवा दिया गया था।

3 सालों में ये चौथी घटना

बता दें कि सीधी जिले के संजय टाइगर रिजर्व का ये कोई पहला मामला नही है। यंहा अकसर जानवरों के शिकार होने की ख़बर आती रहती है। ये बाघिन के शिकार का मामला पिछले 3 सालों में चौथा मामला है। हालांकि इसमें से दो बाघो की मौत को एक्सीडेंट बताया गया था। मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि इस मामले से जुड़े दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आगे कि जांच प्रक्रिया जारी है।

ये भी पढ़े- ट्रैक्टर-ट्रॉली में टक्कर होने से 34 घायल, दो लोगों की मौत