श्योपुर। Big action against ration mafia: मध्यप्रदेश में गरीबों के साथ कालाबजारी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। जिसके संज्ञान में लेते हुए राशन माफियाओं के खिलाफ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सरकार ने प्रदेश के अफसरों को सख्त कार्यवाही किये जाने के आदेश दिए है।
जिसके बाद श्योपुर में सरकारी राशन की बेखोफ कालाबाजारी करने बाले राशन माफियाओं के खिलाफ एक बार फिर से श्योपुर पुलिस ने शिकंजा कसते हुए बड़ी कार्यवाही की है।
शहर में सरकारी राशन की होने बाली कालाबाजारी की खबरों को लेकर राशन माफियाओं पर शिकंजा कसने बाली श्योपुर पुलिस ने सरकारी PDS के चावल से भरी दो पिकअप वाहनों को पकड़ते हुए दो लोगो को भी हिरासत में लिया है। जानकारी मिली है, कि श्योपुर SP आलोक कुमार सिंह को पिछले कुछ दिनों से शहर में सरकारी राशन की हेरा फेरी करने के साथ गरीबों के हक के राशन की कालाबाजारी किये जाने की लगातार शिकायतें मिल रही थी।
जिसके बाद राशन माफियाओं की पकड़ में जुटे SP आलोक कुमार सिंह को फोन पर सरकारी राशन के चावल की कालाबाजारी करने की सूचना मिली। SP के आदेश के बाद श्योपुर SDOP राजू रजक ने श्योपुर से राजस्थान की ओर सरकारी चावल भरकर ले जा रही दो पिकअप वाहनों को देहात थाना इलाके के जलालपुर से पकड़ा SDOP राजू रजक ने मौके से दोनो पिकअप वाहनों में लगभग 3 लाख कीमत का 63 क्यूंटल PDS का चावल जब्त किया है।
फिलहाल पुलिस ने सरकारी PDS के राशन के चावल की राजस्थान में कालाबाजारी करने ले जा रहे दो वाहन चालकों की गिरफ्तारी के बाद राशन माफिया आनंद अग्रवाल उर्फ बिटटू ओर दिनेश गर्ग के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज करते हुए उनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिए है।
यह भी पढ़ें : ‘खेलो इंडिया’ का आज भोपाल में होगा शुभारंभ, 13 दिनों तक खिलाड़ी दिखाएंगे अपना दम