India News (इंडिया न्यूज), Ujjain Crime: आमतौर पर नशे की लत बहुत बुरी होती है। जिसके कारण आए दिन कई घटनाएं होती रहती है। नशे का शौक पूरा करने के लिए बाइकों की चोरी करने वाले गिरोह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बदमाशों की निशानदेही पर 9 बाइक पुलिस ने बरामद की है। इससे पहले गिरोह ने मोबाइल स्नेचिंग की वारदात की थी। पुलिस ने 3 फोन जब्त किए है। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।
बता दें कि चिमनगंज सीएसपी सुमित अग्रवाल ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि वाहन चोरी के मामलों में बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए टीआई आनंद तिवारी ने एक टीम गठित की थी। वारदात की जगह लगे सीसीटीवी फूटेज से गिरोह का खुलासा किया, जिसमें 2 बदमाशों को संदिग्ध नजर आने पर उन्हें हिरासत में लिया गया।
वाहन चोरी करने वाले बदमाशों ने अपना जूर्म कबूल कर लिया है। उन्होंने अपने नाबालिक साथी के पिछले कुछ महीनो में ही आधा दर्जन से अधिक बाइक चोरी की है। पुलिस टीम ने उनके बताई गई जानकारी पर 9 बाइक बरामद की है। बदमाशों के पास से मोबाइल भी जब्त किए है। जो स्नेचिंग किए थे। बदमाशों से चिमनगंज, महाकाल, जीवाजीगंज, माधवनगर और कोतवाली क्षेत्र मे की गई बाइक और मोबाइल चोरी की वारदातों का खुलासा हुआ है।
पुलिस ने बताया कि हिरासत मे आए बदमाश यश उर्फ तोतु शर्मा निवासी कनीपुरा और जीतू उर्फ टन जादौन निवासी मोहन नगर है। बदमाशों का नाबालिक साथी इंदौर में रहता है। तीनों को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी की मुख्य भूमिका रही है।
Read More:
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…