उज्जैन के बहुचर्चित केंद्रीय भैरवगढ़ जेल के भविष्य निधि घोटाले में मुख्य आरोपी पूर्व जेल अधीक्षक उषा राज को आज जिला न्यायालय में पेश किया गया। उषा राज के साथ ही तीन अन्य आरोपी को भी न्यायालय ले जाया गया। बता दें चारो अभी तक रिमांड पर चल रहे थें। शनिवार को न्यायालय ने आरोपी उषा राज, शैलेंद्र और रिपुदमन को इंदौर की सेंट्रल जेल भेजा है । वहीं एक अन्य आरोपी शुभम को उज्जैन भेरूगढ़ जेल भेजा गया है।
आज पेशी के दौरान पूर्व जेल अधीक्षक उषा राज के तेवर बदले-बदले देखने को मिला है । साथ ही साथ वो कोर्ट में काफी सामान्य रुप से जवाब देती नजर आई। वहीं जब मीडिया ने लॉकर से मिली सोने की ईंट पर सवाल किया तो उन्होंने उसे सीधा इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि मुझे इसके बारे में कुछ नहीं पता है।
इस मामले में उषा राज ने न्यायालय से अपील की थी वो उज्जैन की जेल में नहीं रह सकती हैं। उनकी जेल बदल दी जाए क्योंकि उन्हें इस जेल में जान का खतरा है । जिसके कारण उनका जेल बदला गया है। इस मामले में अबतक 9 आरोपियों को न्यायिक हिरासत में लिया गया है। वहीं तीन अन्य आरोपी फरार है।
ये भी पढ़े- यूथ कांग्रेस द्वारा लॉन्च किया गया ‘यंग इंडिया के बोल’ सीजन-3