होम / Youth Suicide Attempt: पहले किये महाकाल के दर्शन, फिर शिप्रा में कूदी, आत्महत्या की ये बताई वजह

Youth Suicide Attempt: पहले किये महाकाल के दर्शन, फिर शिप्रा में कूदी, आत्महत्या की ये बताई वजह

• LAST UPDATED : July 5, 2024

India News MP (इंडिया न्यूज़), Youth Suicide Attempt: उज्जैन में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। दिल्ली से इंटरव्यू देने आई एक युवती ने नौकरी में असफल होने पर आत्महत्या का प्रयास किया। महाकाल मंदिर में दर्शन करने के बाद उसने शिप्रा नदी में छलांग लगा दी।

मौके पर तैनात था गार्ड

स्थानीय पुलिस के अनुसार, युवती पहले महाकाल मंदिर गई और पूजा-अर्चना की। उसके बाद वह शिप्रा नदी पहुंची और अचानक पानी में कूद गई। मौके पर तैनात एक सतर्क गार्ड ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे बचा लिया।

पुलिस ने काउंसलिंग की

बचाव के बाद युवती को पुलिस को सौप दिया गया। पुलिस ने उसे भोजन कराया और काउंसलिंग की व्यवस्था की। काउंसलिंग के दौरान युवती ने अपनी आपबीती बताई।

काउंसलिंग की व्यवस्था

पता चला कि वह दिल्ली से उज्जैन इंटरव्यू देने आई थी। पहले भी कई बार नौकरी के लिए प्रयास कर चुकी थी, लेकिन सफलता नहीं मिली थी। इस बार भी सिलेक्शन न होने पर वह मानसिक रूप से परेशान हो गई और यह कदम उठाया।

पुलिस ने युवती की मदद करते हुए उसे सुरक्षित ट्रेन से दिल्ली वापस भेज दिया। इस घटना ने बेरोजगारी और मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दों पर ध्यान आकर्षित किया है।

Also Read: