होम / MP: दमोह में अनोखा मामला! 10वीं की कॉपी में मिले इतने पैसे

MP: दमोह में अनोखा मामला! 10वीं की कॉपी में मिले इतने पैसे

• LAST UPDATED : March 22, 2024

India News MP (इंडिया न्यूज), MP: दमोह जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। एक्सीलेंस स्कूल में चल रहे 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं के चेक करने के दौरान टीचर को कई तरह के कमेंटस मिल रहे है, लेकिन हाल में 10वीं क्लास के छात्र की काॅपी के अंदर 100 का नोट रखा। साथ ही छात्र द्वारा लिखा गया एक कमेंट भी मिला, जिसमें लिखा था कि सर प्लीज मुझे पास कर दीजिए।

परीक्षा हॉल के टीचर लगे हंसने 

जब शिक्षक ने पैसे देखे तो उन्होंने अपने मुख्य मूल्यांकनकर्ता को सूचित किया। उत्तर पुस्तिका में पैसे मिलने का पहला मामला सामने आने के बाद परीक्षा हॉल में मौजूद शिक्षक हंसने लगे। इसके बाद में नोडल अधिकारी को सूचना दी। सबसे पहले बोर्ड को नोट भेजने की प्रक्रिया लंबी होने के कारण उसे दोबारा उसी कॉपी में रखा जाता था।

सर प्लीज मुझे पास कर दो

मूल्यांकन प्रभारी एवं प्राचार्य एसएल अहिरवार और शिक्षक मनीष नेमा ने बताया कि उत्तर पुस्तिकाओं में कई तरह की टिप्पणियाँ मिलती हैं, लेकिन नोट्स मिलने का मामला पहली बार सामने आया है। हाल ही में एक परीक्षार्थी की कॉपी के सभी पन्नों पर ओम नमः शिवाय लिखा हुआ था। एक छात्र की नोटबुक पूरी तरह से खाली थी। इसमें एक भी अक्षर नहीं लिखा था। एक परीक्षार्थी की कॉपी में रोमन अंकों की जानकारी लिखी थी। इसके अलावा कई अभ्यर्थियों द्वारा कई तरह की विनतीपूर्ण टिप्पणियाँ भी लिखी जाती हैं। लेकिन शिक्षक इन पर कोई ध्यान नहीं देते। जब भी कोई दिलचस्प मुद्दा आता है तो हम अपने कमरे में मौजूद शिक्षकों के बीच उस पर चर्चा करते हैं।

बोर्ड परीक्षा की कुल इतनी शीट 

इस बार जिले में बोर्ड परीक्षा की कुल 1 लाख 94 हजार 733 कॉपियां आई हैं। इनमें 10वीं की 1 लाख 20 हजार 666 और 12वीं की 74069 कॉपियां शामिल हैं। इनमें से 93 हजार 30 कॉपियों का मूल्यांकन हो चुका है। जो कि 52 फीसदी है. फिलहाल 12वीं की अंग्रेजी, संस्कृत, पशुपालन, समाजशास्त्र, बिजनेस स्टडीज और 10वीं की संस्कृत विषयों की कॉपियों का मूल्यांकन किया जा चुका है।

ये भी पढ़ें :