होम / Devotion: जानें कैसे करे शनिवार के दिन शनिदेव को प्रसन्न

Devotion: जानें कैसे करे शनिवार के दिन शनिदेव को प्रसन्न

• LAST UPDATED : October 14, 2023

India News(इंडिया न्यूज़), Devotion: अगर शनि देव किसी पर प्रसन्न हो जायें तो जीवन में एक नई तरंग का आभास होता है। ज्यादातर लोग शनि देव को बुरा मानते हैं क्योंकि शनि देव की कृदृष्टि से कामों में बाधाएं आती हैं। तो आपको बताते है कि कैसे शनि देव को प्रसन्न किया जा सकता है।

अगर शनि देव किसी पर प्रसन्न हो जायें तो जीवन में एक नई तरंग का आभास होता है। अधिकतर लोग ये नही जानते है कि अगर किसी व्यक्ति पर शनिदेव की कृपी हो जाए तो उसके सारे बिगड़ते काम बन जाते है। आइए जानें, कैसे शनि देव को प्रसन्न किया जा सकता है।

आज शनि अमावस्या के दिन शुभ शुभ मुहूर्त में सुन्दरकाण्ड या हनुमान चालीसा का 21 बार पाठ करें। काली गाय की सेवा करने से भी शनिदेव प्रसन्न होते हैं। काली गाय के सिर पर रोली लगाकर सींगों में कलावा बांधकर धूप-आरती करें फिर परिक्रमा करके गाय को बून्दी के 4 लड्डू खिला दें।

हनुमान जी का पूजन

आज सूर्यास्त के बाद हनुमानजी का पूजन करें। पूजन में सिन्दूर, काली तिल्ली का तेल और इसी तेल का दीपक साथ में नीले रंग के फूल का भी चढ़ाए।

शनि देव के 10 नामों से शनिदेव का पूजन करें:

कोणस्थ, बभ्रु, पिंगल, रौद्रान्तक, यम, कृष्ण, सौरि, मंद, शनैश्चर व पिप्पलाद।  रुद्राक्ष की माला सुबह प्रातः काल उठकर स्नान आदि कर कुश के आसन पर बैठ जाएं। किसी पाटले पर आसन बिछाकर सामने शनिदेव की मूर्ति या चित्र स्थापित करें व उसकी पंचोपचार से विधिवत पूजा करें। इसके बाद रूद्राक्ष की माला से शनिदेव के किसी एक मंत्र की कम से कम 5 माला जप करें तथा शनिदेव से सुख-संपत्ति के लिए प्रार्थना करें।

काला धागा

काले धागे में बिच्छू घास की जड़ को बांध कर धारण करने से भी शनि संबन्धी सभी कार्यों में सफलता मिलती है। भैरव देव की उपासना करें और शाम के समय काले तिल के तेल का दीपक जलाकर शनि दोष से मुक्ति के लिए आग्रह करें।

लाल चन्दन की माला

लाल चन्दन की माला को अभिमंत्रित कर पहनने से शनि के अशुभ प्रभाव कम हो जाते हैं।

मांस मदिरा का सेवन त्यागें

यदि आप पर शनि की साढ़ेसाती, ढय्या या महादशा चल रही हो तो इस दौरान मांस, मदिरा का सेवन कतहीं न करें। इससे भी शनि के दुष्प्रभाव में कमी आती है।

Also Read:Israel and Hamas War: चीन में इजरायली पर हुआ जानलेवा हमला,…