होम / Ekadashi 2024: एकादशी आज, भूल से भी न करें ये गलतियां, भगवान विष्णु हो जाएंगे नाराज

Ekadashi 2024: एकादशी आज, भूल से भी न करें ये गलतियां, भगवान विष्णु हो जाएंगे नाराज

• LAST UPDATED : February 6, 2024

India News(इंडिया न्यूज़),Ekadashi 2024: षटतिला एकादशी का व्रत आज 6 फरवरी को है। आज के दिन भगवान विष्णु की पूजा की जाती है। ऐसा कहा जाता है कि विष्णु भगवन की पूजा करने से पाप मिटते हैं और जीवन के अंत में मोक्ष की प्राप्ति होती है। जो लोग एकादशी का व्रत करते हैं, उन लोगों को कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना चाहिए, जिससे उनका व्रत निष्फल न जाए।

इस दिन भूलकर भी ये काम ने करें। इस दिन कुछ कामों को करने से व्रत पूरा नही माना जाता है जिससे बचना चाहिए। आइए जानते है कि इस दिन क्या काम करें और क्या न करें…

एकादशी क्या करें और क्या न करें (Ekadashi 2024)

1. षटतिला एकादशी के नाम में तिल आता है। इस व्रत में सुबह स्नान करने, भोजन बनाने, भगवान को भोग लगाने में सबमें तिल का यूज किया जाता है। इस दिन तिल का उपयोग करना न भूले।

2. षटतिला एकादशी पर स्नान करते समय पानी में तिल डालकर ही करें। तिल से बना उबटन लगाएं। साथ ही तिल का तेल लगा सकते है।

3. षटतिला एकादशी पर जो लोग दान नहीं करते हैं, उनको व्रत का पूरा फल मिलता है। आज आप तिल का दान अवश्य करें।

4. षटतिला एकादशी के दिन चावल न खाएं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, चावल की उत्पत्ति भगवान विष्णु के रोम से माना जाता है। इस दिन भूलकर भी चावल न खाएं।

5. एकादशी व्रत में बैंगन नही खाना चाहिए। इस दिन आपको जमीन पर सोना चाहिए।

6. एकादशी के दिन घर में झाड़ू नही लगानी चाहिए। ऐसा इसलिए किया जाता है ताकि उससे कोई सूक्ष्म जीव न मरे।

7. षटतिला एकादशी व्रत रखने से पहले तामसिक खाना न खाएं।

ये भी पढ़ें :

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT