होम / Ram Mandir Inauguration: राम मंदिर में 22 जनवरी को एंट्री के खास इंतजाम, इस पास से मिलेगा प्रवेश

Ram Mandir Inauguration: राम मंदिर में 22 जनवरी को एंट्री के खास इंतजाम, इस पास से मिलेगा प्रवेश

• LAST UPDATED : January 19, 2024

India News ( इंडिया न्यूज ), Ram Mandir Inauguration: अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर बेहद कड़े इंतजाम किए गए हैं। इस दिन के अवसर पर पूरे अयोध्या नगरी को सुरक्षा के भेद्य किले में बदला जाएगा। बता दें कि राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा में वहीं लोग शामिल होंगे, जिन्हें श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की तरफ से न्योता भेजा गया है। इसके लिए एक एंट्री पास जारी की गई है, जिसपर बने क्यू आर कोड से मंदिर परिसर में एंट्री हो पाएगी।

क्यूआर कोड से होगी एंट्र

मंदिर ट्रस्ट की तरफ से एंट्री पास को लेकर जानकारी दी गई है कि 22 जनवरी को सिर्फ न्योते से एंट्री नही होगी। बल्कि उसके साथ दिए गए एंट्री पास की भी जरूरत पड़ेगी। एंट्री पास के ओर से क्यूआर कोड दिया गया है। एंट्री गेट पर जब इस क्यू आर कोड का मिलान होगा तब जाकर मंदिर के अंदर प्रवेश संभव हो सकेगी।

एंट्री पास के माध्यम से ही संभव है एंट्री

श्रीराम मंदिर ट्रस्ट की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह में केवल श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र द्वारा जारी किए गए इस एंट्री पास के जरिए ही एंट्री हो पाएगी। ऐसे में देखा जाए तो सिर्फ निमंत्रण पत्र से आगंतुकों को प्रवेश सुनिश्चित नहीं हो पाएगा। एंट्री गेट पर बने QR code के मिलान के बाद ही परिसर के अंदर प्रवेश संभव हो सकेगा।

Read More: