India News ( इंडिया न्यूज ), Ram Mandir Inauguration: अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर बेहद कड़े इंतजाम किए गए हैं। इस दिन के अवसर पर पूरे अयोध्या नगरी को सुरक्षा के भेद्य किले में बदला जाएगा। बता दें कि राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा में वहीं लोग शामिल होंगे, जिन्हें श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की तरफ से न्योता भेजा गया है। इसके लिए एक एंट्री पास जारी की गई है, जिसपर बने क्यू आर कोड से मंदिर परिसर में एंट्री हो पाएगी।
मंदिर ट्रस्ट की तरफ से एंट्री पास को लेकर जानकारी दी गई है कि 22 जनवरी को सिर्फ न्योते से एंट्री नही होगी। बल्कि उसके साथ दिए गए एंट्री पास की भी जरूरत पड़ेगी। एंट्री पास के ओर से क्यूआर कोड दिया गया है। एंट्री गेट पर जब इस क्यू आर कोड का मिलान होगा तब जाकर मंदिर के अंदर प्रवेश संभव हो सकेगी।
श्रीराम मंदिर ट्रस्ट की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह में केवल श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र द्वारा जारी किए गए इस एंट्री पास के जरिए ही एंट्री हो पाएगी। ऐसे में देखा जाए तो सिर्फ निमंत्रण पत्र से आगंतुकों को प्रवेश सुनिश्चित नहीं हो पाएगा। एंट्री गेट पर बने QR code के मिलान के बाद ही परिसर के अंदर प्रवेश संभव हो सकेगा।
Read More:
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…