India News(इंडिया न्यूज़), Surya Grahan 2023: हिंदू धर्म में सूर्य और चंद्र दोनों ग्रहण का विशेष महत्व माना गया है। हर साल कई बार सूर्यग्रहण लगता है। अगर ज्योतिष की मानें तो सूर्यग्रहण का सीधा असर लोगों की जिंदगी पर भी पड़ता है। इस साल 2023 का दूसरा और आखिरी सूर्यग्रहण आज 14 अक्टूबर को लगने वाला है। साल का पहला ग्रहण सूर्य ग्रहण बीती 20 अप्रैल को लगा था।
इस साल 14 अक्टूबर के दिन साल का आखिरी सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है। यह ग्रहण भारतीय समयानुसार 14 अक्टूबर की रात में 8 बजकर 34 मिनट से शुरू होकर देर रात 2 बजकर 25 मिनट तक रहेगा। इस ग्रहण का कुल पर्वकाल 5 घंटे 51 मिनट का रहेगा। साथ ही बता दें कि ये सूर्य ग्रहण साल का आखिरी ग्रहण होगा।
ज्योतिष की मानें तो सूर्यग्रहण के दौरान सूतक काल लग जाता है इसके साथ ही यह भी जानेंगे कि सूतक काल के दौरान कौन से कार्य करने चाहिए और किन कार्यों को करने से बचना चाहिए।
Also Read:Israel and Hamas War: चीन में इजरायली पर हुआ जानलेवा हमला,…