होम / पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की गोली मार कर हत्या

पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की गोली मार कर हत्या

• LAST UPDATED : May 30, 2022

इंडिया न्यूज़, Bollywood News:  मशहूर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की रविवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई। ये घटना मानसा के गांव जवाहरके में हुई है। उन पर अज्ञात लोगों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की जिसमें मूसेवाला की जान चली गई और उनके दो साथी जख्मी हो गए, जिनमें से एक गनमैन की बाद में मौत हो गई।

आप सरकार ने शनिवार को ही सिद्धू मूसेवाला की सिक्योरिटी घटाई थी

प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि सिद्धू मूसेवाला अपने कुछ साथियों के साथ गाड़ी से जा रहे थे। अभी वह घर से करीब पांच किलोमीटर दूर ही पहुंचे थे कि काले रंग की गाड़ी में सवार हमलावरों ने उन पर फायरिंग कर दी। उस वक्त मूसेवाला खुद अपनी थार गाड़ी ड्राइव कर रहे थे। पंजाब में सीएम भगवंत मान की अगवाई वाली आप सरकार ने शनिवार को ही सिद्धू मूसेवाला की सिक्योरिटी घटाई थी।

punjabi-singer-sidhu-moosewala-shot-dead

 

दो ही गनमैन थे सुरक्षा के लिए

मूसेवाला के पास पहले करीब आठ से 10 गनमैन थे। मान सरकार ने उनके पास सिर्फ दो ही गनमैन छोड़े थे। सिद्धू मूसेवाला ने शनिवार को ही अपने वकील से बात की थी, जिसमें उन्होंने जान का खतरा बताया था। मूसेवाला ने कहा था कि पंजाब सरकार ने अचानक बिना कोई नोटिस दिए उनकी सुरक्षा घटा दी है। ऐसे में इसके लिए कोई दूसरा इंतजाम करना होगा।

गैंगस्टर गोल्डी बरार ने ली हत्या की जिम्ममदारी

मूसेवाला की हत्या के कुछ ही देर बाद गैंगस्टर गोल्डी बरार ने इस मर्डर की जिम्मेदारी ली है। गोल्डी इन दिनों कनाडा में रह रहा है। मूसेवाला की जिस तरह से हत्या की गई है, उससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि हमलावरों ने टारगेट करके वारदात को अंजाम दिया है। यह सूचना भी सामने आ रही है कि मूसेवाला पंजाब के टॉप मोस्ट गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई के टारगेट पर थे।॒मूसेवाला के बारे में बिश्नोई गैंग पूरी जानकारी जुटा रही थी। सूत्रों ने यह भी बताया है कि सिद्धू मूसेवाला लारेंस बिश्नोई गैंग के विरोधी कैंप को सपोर्ट कर रहे थे। यह बात बिश्नोई गैंग को खटक रही थी। इसी वजह से लारेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर सिद्धू चल रहे थे।

पंजाब में शोक की लहर

सिद्धू मूसेवाला की हत्या से पूरे पंजाब में शोक की लहर छा गई है । उनके फैंस को उनकी अचानक मौत से भारी दुख हुआ है। बहुत ही कम उम्र में उन्होंने पंजाबी गायकी के क्षेत्र में अपनी एक खास पहचान बना ली थी । उनकी मौत का दुख पूरे देश को है ।

ये भी पढ़े:  दुबई के अबूधाबी में आयोजित होगा आईफा 2022 अवॉर्ड समारोह

ये भी पढ़े: अपनी फिल्म ‘इमरजेंसी’ के लिए दिल्ली रवाना हुईं कंगना रनौत

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Tags: