इंडिया न्यूज, मुंबई:
प्रसिद्ध संगीतकार और संतूर वादक पंडित शिवकुमार शर्मा (Pandit Shivkumar Sharma ) का आज मुंबई में निधन हो गया। वह 84 वर्ष के थे। उन्हें हार्ट अटैक आया जिसके कारण उनका निधन हो गया। पंडित शिवकुमार शर्मा विगत छह माह से किडनी संबंधी दिक्कतों से पीड़ित थे और डायलिसिस पर थे।
सिनेमा जगत में पंडित शिव कुमार शर्मा का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। बॉलीवुड में ‘शिव-हरी’ नाम से मशहूर शिव कुमार शर्मा व हरि प्रसाद चौरसिया की जोड़ी ने कई सुपरहिट गानों में संगीत दिया था। इन गानों में से सबसे प्रसिद्ध गाना फिल्म ‘चांदनी’ का ‘मेरे हाथों में नौ-नौ चूड़ियां’ रहा। यह गाना दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी पर फिल्माया गया था।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक पंडित शिव कुमार शर्मा का 15 मई को कॉन्सर्ट होने वाला था। सुरों के सरताज को सुनने के लिए कई लोग बेताब थे। शिव-हरी (शिव कुमार शर्मा और हरि प्रसाद चौरसिया) की जुगलबंदी से अपनी शाम रौनक करने के लिए लाखों लोग इंतजार कर रहे थे। लेकिन अफसोस इवेंट से कुछ दिन पहले ही शिव कुमार शर्मा ने इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया
ये भी पढ़े : क्या सोनाक्षी सिन्हा ने की सगाई? मिस्ट्री मैन के साथ पोज देती एक्ट्रेस ने फ्लॉन्ट की डायमंड रिंग