होम / Bhojshala ASI Survey: आज 41वें दिन तक सर्वे जारी, भोजशाला के नींव तक पहुंची खुदाई

Bhojshala ASI Survey: आज 41वें दिन तक सर्वे जारी, भोजशाला के नींव तक पहुंची खुदाई

• LAST UPDATED : May 1, 2024

India News (इंडिया न्यूज़) MP, Dhar: मध्य प्रदेश के धार में प्रसिद्ध भोजशाला में चल रही चर्चित ASI Survey आज 41वां दिन है, जिस पर आज 31 मजदूर और 12 अधिकारी ने काम शुरू किया है , बताया जा रहा है की शाम पाँच बजे तक ASI की टीम बहार आएगी। सुर्वे का समय आगे बढ़ने की मंज़ूरी खुद ASI को कोर्ट से मिली है। इसी मौके पर दोनों पक्षों क उपस्थित होने पर ASI द्वारा सर्वे किया जायेगा। बताया गया है की कोर्ट के निर्देश अनुसार अभी सर्वे और 65 दिनों तक जारी रहेगी, जीपीएस और जीआरएस मशीन का भी इस्तमाल सर्वे के दौरान किया जायेगा। कल यानी 30 अप्रैल को सर्वे की गति काम थी क्योंकि अधिकारिओं की संख्यां कल काम थी। इसी कारनवर्ष पश्चिम क्षेत्र में कुछ लेवलिंग करनी पड़ी।

Read More:  

 

दक्षिण कोने से एक पॉइंट पर काम शुरू किया गया है, साथ ही साथ लेवलिंग पर भी अमल किया गया। कल दरगाह परिसर पर भी काम नहीं हो पाया था। अधिकारीयों को कोर्ट की तरफ से 4 जुलाई तक का समय मिला है फाइनल रिपोर्ट देने की।

हिन्दू और मुस्लिम पक्षकारों के द्वारा यह जानकारी दी गयी की, भोजशाला के नींव तक खुदाई पहुँच गई है, जो की करीबन 18-20 फ़ीट तक की गहराई है। अनुमान है की इस खुदाई से भोजशाला कितने साल पुराना है इसका पता लगाया जा सकता है, साथ ही ये भी जानकारी मिल सकेगी की भोजशाला को कैसे बनाया गया था।

By- Anjali Singh

Read More: