होम / Food Poisoning : मुरैना में स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप! फ़ूड पोइज़निंग से 70 लोग बीमार, 3 की मौत

Food Poisoning : मुरैना में स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप! फ़ूड पोइज़निंग से 70 लोग बीमार, 3 की मौत

• LAST UPDATED : June 13, 2024

India News MP (इंडिया न्यूज़), Food Poisoning: मध्य प्रदेश के मुरैना जिले की कैलारस तहसील में टिक्की भल्ला खाने से करीब 75 लोग फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए। इनमें से कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। इस घटना से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है और विभाग की टीम गांव में मौजूद है।

क्या है पूरा मामला?

मुरैना जिले की कैलारस तहसील के बरेठा गांव में दो दिन से बड़ी संख्या में लोगों को पेट दर्द, उल्टी और दस्त की शिकायत हो रही है। इन मरीजों में सबसे ज्यादा बच्चे शामिल हैं। दो दिनों में करीब 75 लोग अस्पतालों में भर्ती हुए हैं।

टिक्की भल्ला खाने से हुई बीमारी

जब डॉक्टरों ने ग्रामीणों से पूछा कि उन्होंने क्या खाया था, तो उन्होंने बताया कि गांव में टिक्की भल्ला बेचने वाला व्यक्ति आया था। उसके टिक्की भल्ला खाने के बाद ही लोग बीमार होने लगे।

अधिकारी का बयान

मुख्य चिकित्सा अधिकारी शकुंतला कुशवाहा ने बताया कि दो दिनों में पहले दिन करीब 30-35 और दूसरे दिन 30 लोग पेट दर्द और उल्टी-दस्त की शिकायत लेकर आए हैं। उन्होंने कहा कि सभी मरीजों का इलाज जारी है और कुछ लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि कुछ को जौरा चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

Also Read: