होम / MP: CM मोहन ने विपक्ष पर कसा तंज, बोले- कांग्रेस फुस्सी बम लेकर….

MP: CM मोहन ने विपक्ष पर कसा तंज, बोले- कांग्रेस फुस्सी बम लेकर….

• LAST UPDATED : April 9, 2024

India News MP (इंडिया न्यूज), MP: मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए राजनीतिक दलों का प्रचार अभियान तेज हो गया है। बीजेपी और कांग्रेस के स्टार प्रचारक जमकर सियासी तीर चला रहे हैं। ग्वालियर में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कांग्रेस को एक फुस्सी बताया।

इससे पहले पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान छिंदवाड़ा से बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार करने पहुंचे थे। इस मौके पर शिवराज सिंह चौहान ने चुटकी लेते हुए कहा कि राहुल गांधी अब राजनीति में ‘एंट्री’ नहीं करने वाले हैं। कांग्रेस अब रसातल में जा रही है।

कांग्रेस पर कसा तंज 

बता दें कि सोमवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ग्वालियर जिले में कई चुनावी सभाओं को संबोधित किया। इस दौरान सीएम यादव ने कांग्रेस के चुनाव प्रचार पर तंज कसते हुए कहा, “कांग्रेस पार्टी फुस्सी बम लेकर चल रही है। उन्हें बम जलाने की चिंता है, लेकिन बम फूट नहीं रहा है।

हर बूथ पर कमल खिलाना-CM

आगो मोहन यादव ने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में मध्य प्रदेश का प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ता अपार उत्साह और ऊर्जा से परिपूर्ण है। विकसित भारत और ‘इस बार हम 400 पार’ के संकल्प को साकार करने के लिए प्रदेश की जनता सभी 29 सीटों पर कमल खिलाने के लिए प्रतिबद्ध है। इस दौरान सीएम ने नारा दिया कि ग्वालियर ने ठाना है, हर बूथ पर कमल खिलाना है। आगे कहा कि आज प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत लगातार विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है। कहा कि प्रदेश की डबल इंजन सरकार भी मध्य प्रदेश को विकसित राज्य के रूप में स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

29 लोकसभा सीटों पर कमल खिलाएंगे

साथ ही बता दें कि आगे मोहन यादव ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि पीएम मोदी के मार्गदर्शन में हम ‘विकसित भारत, विकसित मध्य प्रदेश’ का संकल्प अवश्य पूरा करेंगे। साथ ही उन्होंने लोकसभा चुनाव में जीत का दावा करते हुए कहा कि वह मध्य प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटों पर कमल खिलाएंगे।

ये भी पढ़ें :