India News (इंडिया न्यूज़),Rahul Gandhi In MP: शिवपुरी से आज राहुल गांधी के आने बाद भारत जोड़ो न्याय यात्रा शुरू होनी है। हालांकि पहले राहुल गांधी को हेलीकाप्टर के माध्यम से शिवपुरी पहुंचना था और उन्हें करीब साढ़े 8 बजे आना था। लेकिन अब राहुल गांधी के आने के शेड्यूल में बदलाव हुआ है। अब वे हेलीकाप्टर से नहीं बल्कि सड़क मार्ग से आएंगे। अब राहुल गांधी सुबह 10 बजे ग्वालियर पहुंचेगे और इसके बाद शिवपुरी में रोड शो करेंगे।
3 मार्च को राहुल गांधी की भारत जोड़ाे न्याय यात्रा शिवपुरी आने वाली थी, लेकिन रैली के कारण पटना में यात्रा को एक दिन का विश्राम दे दिया गया। अब राहुल गांधी आज सोमवार को वे सुबह 8.30 बजे शिवपुरी आएंगे लेकिन हेलीकाप्टर से शिवपुरी पहुंचेंगे और सुबह 9 बजे से बाबू क्वाटर से उनका रोड शो शुरू होगा जो झांसी तिराहा तक चलेगा।
राहुल गांधी धवचौक पर जनता को संबोधित करेंगे। पहले यात्रा के तय कार्यक्रम के अनुसार आदिवासियों से संवाद और सतनवाड़ा में पत्रकार वार्ता भी थी, लेकिन इसे निरस्त कर दिया गया है। राहुल गांधी अब शिवपुरी के बदरवास में रात्रि विश्राम भी नहीं करेंगे। करीब 40 मिनट का राहुल गांधी का रोड शो होगा। इस दौरान सुरक्षा कारणों से कोई भी उन्हें फूल माला नहीं पहनाएगा। कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं से राहुल गांधी को सूत की माला देने को कहा
लियर से आने वाला ट्रैफिक ग्वालियर बाइपास से पोहरी चौराहा की ओर, गुना नाका से शहर की ओर आने वाले ट्रैफिक को पोहरी चौराहा एवं फतहेपुर रोड की ओर पोहरी रोड से अंदर शहर की ओर आने वाला ट्रैफिक अग्रसेन चौराहा से अस्पताल की ओर, अस्पताल चौराहा की ओर से आने वाला यातायात गांधी चौक से मिर्ची बाजार की ओर, दो बत्ती चौराहा से आने वाला नीलगर चौराहा की ओर, फिजीकल थाने की तरफ से आने वाला विष्णु मंदिर की ओर डावयर्ट किया जाएगा।
ये भी पढ़ें :