होम / Non Smokers Lung Cancer: जरुरी नहीं कि सिगरेट पीने से कैंसर हो, इन कारणों से भी होता है कैंसर

Non Smokers Lung Cancer: जरुरी नहीं कि सिगरेट पीने से कैंसर हो, इन कारणों से भी होता है कैंसर

• LAST UPDATED : December 20, 2023

India News(इंडिया न्यूज़), Non Smokers Lung Cancer: भारत में प्रदुषण बढ़ता जा रहा है। वायु प्रदूषण के कारण लोग कई तरह की बीमारियों से पीड़ित हो रहे हैं। प्रदूषण के कारण फेफड़ों का कैंसर हो रहा है। चिंता की बात यह है कि जो लोग सिगरेट नहीं पीते वे भी फेफड़ों के कैंसर का शिकार हो रहे हैं। इस बात की जानकारी एम्स के डॉक्टरों ने दी है।

लंग्स कैंसर के कारण (Non Smokers Lung Cancer)

फेफड़ें के कैंसर का कारण सिगरेट, बीड़ी और तम्बाकू है।

हवा प्रदूषण, तंबाकू के वजह से लंग कैंसर होने की संभावना रहतू है।

सेकंडहैंड स्मोकिंग- इसका अर्थ है जो सिगरेट पी रहा है उसके आसपास खड़े रहना।

प्रदुषण से भी सांस संबंधी बीमारियां होती है।

जेनेटिक कारण

रिसर्च में पाया गया कि..

सिगरेट पीने से लंग कैंसर का खतरा बहुत अधिक हो जाता है। लेकिन एक रिसर्च मेें पता चला है कि स्मोकिंग न करने वालों का भी लंग्स कैंसर का खतरा बढ़ जाता है। कैंसर इस बात पर भी निर्भर करता है कि आप कितनी देर तक स्मोकिंग या तंबाकू का इस्तेमाल करते हैं। जो लोग स्मोकिंग करने के बाद छोड़ देते हैं उन्हें लंग कैंसर होने का खतरा कम होताहै। ये स्टडी लंदन के फ्रांसिस क्रिक इंस्टीट्यूट और यूनिवर्सिटी के मुताबिक स्मोकिंग नहीं करने वालों को भी लंग्स कैंसर हो सकता है।

ये भी पढ़ें: