होम /  Aditya L-1: भारत ने रचा इतिहास, सूर्य की कक्षा में पहुंचा अदित्य L-1

 Aditya L-1: भारत ने रचा इतिहास, सूर्य की कक्षा में पहुंचा अदित्य L-1

• LAST UPDATED : January 6, 2024

India News (इंडिया न्यूज़) Aditya L-1:  ISRO का सोलर मिशन Aditya L1 शनिवार को अपनी अंतिम मंजिल पर पहुंच गया। ISRO ने इसकी जानकारी दी है। ISRO ने कहा है कि भारत की पहली अंतरिक्ष-आधारित सौर वेधशाला आदित्य एल 1 अंतरिक्ष यान को पृथ्वी से लगभग 15 लाख किलोमीटर दूर स्थित उसकी अंतिम कक्षा में आज पहुंच चुका है।

बतादें कि ग्रेंज पॉइंट 1 या एल1 पॉइंट, पृथ्वी और सूर्य के बीच पांच संतुलन बिंदुओं में से एक है। बिंदु पर दोनों पिंडों के गुरुत्वाकर्षण बल समान होते हैं। बता दे कि पृथ्वी और सूर्य के बीच लैग्रेंज पॉइंट 1 पृथ्वी से लगभग 15 लाख किलोमीटर दूर सूर्य के सामने की दिशा में है। बिंदु पर मिलने वाली शानदार स्थिरता के कारण इसरो का लक्ष्य पूरा होगा।

PM मोदी ने ISRO को दी बधाई

आदित्य-एल1 की 127 दिनों की यात्रा आज हुई खत्म

बताते चलें कि 2 सितंबर को भारत की पहली सौर वेधशाला आदित्य-एल1 ने पृथ्वी से सूर्य की ओर एल1 पॉइंट तक 127 दिनों की अपनी की शुरूआ की थी। आदित्य एल1 की कक्षओं को 4 बार भेजा गया था। 7 नवंबर को इसने सोलर फ्लेयर्स की पहली झलके भेजी थी।

Read More: ED Raid At Dilbag Singh: दिलबाग सिंह के घर ED की…