होम / PM Modi Live: हम दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहे हैं- PM मोदी

PM Modi Live: हम दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहे हैं- PM मोदी

• LAST UPDATED : February 26, 2024

India News(इंडिया न्यूज़),PM Modi Live: आज पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पूरे देश में 554 स्टेशनों के पुनर्विकास का शिलान्यास करेंगे। अमृत भारत योजना के तहत मध्यप्रदेश के 33 रेलवे स्टेशन भी शामिल हैं। PM मोदी ने कहा कि 554 रेलवे स्टेशन विरासत और विकास के प्रतीक होंगे। हर स्टेशन की थीम हेरिटेज रखी गई है।

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि अब भारत ने छोटे सपने देखना छोड़ दिया है। हम अब कुछ बढ़ा सोचते हैं और उसे अमल में लाते हैं। मोदी ने कहा कि 27 राज्यों के 300 जिलों में एक साथ 554 स्टेशन आधुनिक बन रहे हैं। इन परियोजनाओं से देश के लाखों युवाओं को रोजगार मिलेगा।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कर रहे लोकार्पण 

PM मोदी ने कहा कि 554 रेलवे स्टेशन विरासत और विकास के प्रतीक होंगे। हर स्टेशन की थीम हेरिटेज रखी गई है। बीते दस साल में हमने नया भारत बनते देखा है। एक दशक पहले तक अमृत भारत योजना, वंदे भारत जैसी रेलगाड़ियां चलेंगी। रेलवे, परिवर्तन के सबसे बड़े दौर से गुजर रही है। हम दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहे हैं। बजट कितना भी बढ़ा दें, लेकिन यदि घोटाले होते रहे तो योजना का असर नहीं दिखता। दस साल में हमने इसे बदला है। अब योजनाएं प्रभावी रहती हैं। रेल परियोजना में गुणात्मक परिवर्तन आया है।

प्रधानमंत्री मोदी का कहना है, ”आज रेलवे से जुड़ी 2,000 से ज्यादा परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया गया है। इस सरकार का तीसरा कार्यकल जून से शुरू होने जा रह है।

133 रोड ओवर ब्रिज बनाएं जाएंगे

पीएम मोदी आज एमपी के 33 रेलवे स्टेशन के शिलान्यास के साथ 133 रोड ओवर ब्रिज, रेल अंडरपास का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे, जिसमें भोपाल मंडल के 5 स्टेशन, 4 रोड ओबरब्रिज और दो अंडरपास शामिल हैं। इन निर्माण कार्यों के लिए करीब 292.19 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। भोपाल मंडल के पांच स्टेशनों में सांची तो 8.59 करोड़, खिरकिया को 10.38 करोड़, अशोकनगर को 10.6 करोड़, बीना को 140 करोड़, शाजापुर को 11.66 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

इन स्टेशनों का किया जाएगा लोकार्पण 

बता दें कि पुनर्विकास के लिए चयनित स्टेशनों में सीहोर, जबलपुर, बीना, अशोकनगर, खिरकिया, सांची, शाजापुर, ब्यौहारी, बरगवां, नरसिंहपुर, पिपरिया, इंदौर, उज्जैन, मंदसौर, मक्सी, नागदा, नीमच, शुजालपुर, खाचरोद, बालाघाट, छिंदवाड़ा, खण्डवा, मंडला फोर्ट, नैनपुर, सिवनी, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, बिजुरी, मुरैना, हरपालपुर, दतिया और भिंड स्टेशन शामिल हैं।

ये भी पढ़ें :

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox