होम / अतीक अहमद के दफ्तर में जगह- जगह बिखरा हुआ है खून! साथ में मिला ‘खून’ से सना ‘चाकू’ और ‘सफेद दुप्ट्टा’

अतीक अहमद के दफ्तर में जगह- जगह बिखरा हुआ है खून! साथ में मिला ‘खून’ से सना ‘चाकू’ और ‘सफेद दुप्ट्टा’

• LAST UPDATED : April 24, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Atiq Ahmed Office: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अतीक अहमद के चकिया स्थित दफ्तर में खून के धब्बे मिलने से सनसनी फैल गई है। बता दें कि इन झब्बों के बारे में कहा जा रहा है कि यह ज्यादा पुराने नहीं है। अतिक के दफ्तर में जगह-जगह खुने के धब्बे दिखाई दे रहे है। साथ ही दफ्तर में खून से सन्ना चाकू और एक सफेद रंग का दुप्ट्टा पुलिस ने बरामद किया है। जिस पर भी खून के धब्बे थे। जिसके चलते अंदाजा लगाया जा रहा है कि कहीं अतिक के इस दफ्तर में कोई अनहोनी तो नहीं हुई है।

अतीक के दफ्तर में मिले खून के निशान

बता दें कि अतिक की हत्या के बाद उसके दफ्तर की जांच की गई। जिसमें खून के धब्बे मिलना और दफ्तर का अस्त व्यस्त अव्सथा में मिलना हैरान कर देने वाला मामला है। खून के ये धब्बे ग्राउंड फ्लोर से होकर ऊपर की ओर तक दिखाई देते हैं। जबकि खून से सना चाकू नीचे ही पड़ा हुआ हैं। खून के निशान ग्राउंड फ्लोर से ऊपर सीढ़ियों पर भी जगह-जगह दिखाई देते हैं। वहीं एक सफेद दुप्ट्टे के साथ एक जगह टूटी हुई चूड़ियां भी मिली हैं।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

इन हालातों के देखने के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है। पुलिस की टीम मामले की जांच के लिए दफ्तर में पहुंची हुई है और जांच पड़ताल कर सबूत इकट्ठा करने में जुटी हुई है। पुलिस अतीक के दफ्तर लगातार तलाशी कर रही है।

दफ्तर में अपहरण कर किया जाता था टॉर्चर

सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि चकिया स्थित अतीक का ये वहीं दफ्तर है। जहां पर लोगों का अपहरण कर लाया जाता था और फिर उन्हें टॉर्चर किया जाता था। फिलहाल अतीक अहमद के इस दफ्तर के आगे के हिस्से को बुलडोजर से ढहाया जा चुका है।

गौरतलब है कि अतिक के दफ्तर कि ऐसी हलात देखकर मन में कई तरह के सवाल उठते है। आखिर यहां पर क्या हुआ है? क्या यहां पर किसी की हत्या की गई है या फिर यहां कोई अनहोनी हुई है? साथ ही इस मामले में अब कहीं ना कहीं पुलिस पर भी सवाल उठ रहे हैं कि आखिर इस हाई प्रोफाइल केस में इस दफ्तर की निगरानी क्यों नहीं की गई? पुलिस ने इसे सील क्यों नहीं किया?

ये भी पढ़ेंं: रीवा पहुंचे PM मोदी, पंचायत राज दिवस कार्यक्रम में कई प्रोजेक्ट्स का किया लोकार्पण और शिलान्यास

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox