बता दें कि बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेंद्र शास्त्री पर उदयपुर में मुकदमा दर्ज किया गया है। बीते गुरुवार को उदयपुर के गांधी ग्राउंड में सभा आयोजित की गयी थी। जिसमे धीरेंद्र शास्त्री पर भड़काऊ भाषण देने के आपोप लगाये गये है।
गुरुवार को आयोजित धर्मसभा में देश भर से हजारो लोग आये थे। साथ ही साथ कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर और उत्तम स्वामी भी मौजूद थे। इस सभा से पहले शोभायात्रा भी निकाली गई थी। जिसके बाद सभी कथावाचक ने सभा को संबोधित किया।
आयोजित सभा में घीरेंन्द्र शास्त्री ने कहा कि “कोई मिटा देंगे तो डर जाएंगे, एक कन्हैया तो धोखे से चला गया, हर घर में कन्हैया होगा”। साथ ही साथ उन्होंने यहां भी हिन्दू राष्ट्र बनाने कि मांग रखी है।