होम / देश में Corona संक्रमण के आये 2,067 नए मामले Corona Update 20 April 2022

देश में Corona संक्रमण के आये 2,067 नए मामले Corona Update 20 April 2022

• LAST UPDATED : April 20, 2022

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :

Corona Update 20 April 2022: देशभर में एक बार फिर कोरोना के केसों में लगातार रफ़्तार देखी जा रही। वहीं आज केंद्रीय मंत्रालय के अनुसार बुधवार को सुबह आठ बजे तक पिछले 24 घंटों में देशभर में कोविड-19 के 2,067 नए केस सामने आए हैं। वहीं संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए कई राज्य सरकारों ने कई जिलों में मास्‍क लगाना अनिवार्य कर दिया है।

24 घंटे में 40 लोगों ने अपनी जान गंवाई

 Corona Update 20 April 2022

पिछले 24 घंटे में कोरोना से 40 लोगों ने अपनी जान गंवाई है भारत में कोरोना की शुरुआत से अब तक कुल 5,22,006 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। हालांकि पिछले 24 घंटों में 1,547 कोविड मरीज ठीक भी हुए हैं। देश में महामारी की शुरुआत के बाद से ठीक होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,25,13,248 हो गई है। अभी रिकवरी रेट 98.76 फीसदी है। देश भर में अब तक कुल 186.90 करोड़ लोगों को कोविड वैक्सीन लग चुकी है ।

जानिए देश में कुल इतने एक्टिव केस

एक बार फिर पैर फैला रहा है कोरोना, यूपी के नोएडा- गाजियाबाद से सामने आए नए मामलेमंगलवार को देश में कोरोना के 1,247 नए मामले सामने आए थे जबकि सोमवार को देश में कोरोना के 2,183 नए मामले आए । आधिकारिक जानकारी के अनुसार देश में अब कोरोना के कुल 12,340 एक्टिव केस हो गए हैं।

(Corona Update 20 April 2022)

Read More : आईएएस टॉपर टीना डाबी आज करेंगी प्रदीप गावंडे से शादी IAS Tina Dabi Marriage

Read More : पंजाब के लुधियाना में एक झोपड़ी में लगी आग, एक ही परिवार के 7 सदस्य जिंदा जले A Fire Broke out in a Hut in Punjab’s Ludhiana

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube