होम / भारत में पिछले 24 घंटों में आए कोरोना के 20,139 नए मामले

भारत में पिछले 24 घंटों में आए कोरोना के 20,139 नए मामले

• LAST UPDATED : July 14, 2022

इंडिया न्यूज़, Corona Update : देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। पर कल के मुकाबले इस संख्या में उछाल आया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी अनुसार आज गुरुवार को पिछले 24 घंटों में 20,139 नए कोरोना के मामलों सामने आये। कल की तुलना में 19 प्रतिशत अधिक दर्ज किए।

देश में बुधवार को 16,906 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए थे। सक्रिय मामले अब 1,36,076 हो गए हैं और देश में कुल 0.31 प्रतिशत हैं। देश में अभी रिकवरी रेट 98.49 फीसदी है। पिछले 24 घंटों में 16,482 ठीक हुए। जिससे कुल वसूली 4,30,28,356 हो गई।

सरकारी आंकड़ों में कहा गया है कि 38 नए लोगों ने भारत के COVID-19 की मौत को 5,25,557 तक पहुंचा दिया है। देश में अब तक 86.81 करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत। पिछले 24 घंटों में 13,44,714 COVID टीके लगाए गए। अब तक कुल 1,99,27,27,559 टीके लगाए जा चुके हैं।

ये भी पढ़े: We Women Want : दीप्ति नवल ने पुरानी यादें की ताजा

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Tags: