होम / देश में Corona संक्रमण के आये 2,593 नए मामले

देश में Corona संक्रमण के आये 2,593 नए मामले

• LAST UPDATED : April 24, 2022

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :

देशभर में कोरोना (Corona) के तेज़ी से रफ़्तार देखी जा रही है रोजाना नए मामलें बढ़त में आ रहे है। वहीं बतादें केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक रविवार को देश में कोविड-19 (Covid-19) के मामलें 2,593 नए आये है। देश में एक्टिव मामलों की संख्या 15,873 पहुंच गई है और 98.75 फीसदी रिकवरी रेट है।

कुल इतने एक्टिव केस

Corona Update Today 24 April 2022

देश में Corona संक्रमण के आये 2,593 नए मामले

आंकड़ों के अनुसार देश में देश में एक्टिव मामलों की संख्या 15,873 है, जो कुल कोरोना मामलों के 0.04% है।शनिवार को कुल 2,527 नए कोरोना वायरस संक्रमण सामने आए थे और 44 की मौत हुई थी। जबकि शुक्रवार को देश में कोरोना के 2,451 नए मामले सामने आए थे और गुरुवार को देश में कोरोना के 2,380 नए मामले आए थे ।

इतने मरीज हुए ठीक 

बता दें बीते 24 घंटे के भीतर जितनी रफ़्तार से कोरोना के केस सामने आए हैं। उतनी ही रफ़्तार से रिकवरी रेट में भी इजाफा हुआ है। पिछले 24 घंटे के अंदर 1,755 मरीज ठीक हुए हैं, जहां कुल मिलाकर 4,25,19,479 संक्रमित मरीज अब तक ठीक हुए हैं। नए मामले 2,593 दर्ज किए गए हैं।

देश में कोरोना वैक्सीनेशन अभियान की प्रक्रिया भी तेजी से चल रही है। अब तक 187.67 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। वैक्सीनेशन का कुल मिलाकर आंकड़ा 1, 87,67,20, 318 पुहंच गया है।

ये भी पढ़ें: सांबा में जनसभा स्थल से 4 किमी दूर मैदान में धमाका, जांच में जुटी एजेंसियां

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT