इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
देशभर में COVID-19 के मामलों में लगातार उतार चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है। पर आज फिर इस संख्या में उछाल आया है। केंद्रीय मंत्रालय के अनुसार बुधवार को सुबह आठ बजे तक पिछले 24 घंटों में देशभर में कोविड-19 के 3,205 नए केस सामने आए हैं। वहीं कुछ राज्यों में संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकारों ने कई जिलों में मास्क लगाना भी अनिवार्य कर दिया है।
#COVID19 | India reports 3,205 fresh cases, 2,802 recoveries, and 31 deaths in the last 24 hours. Active cases 19,509 pic.twitter.com/RGirRiGfCu
— ANI (@ANI) May 4, 2022
पिछले 24 घंटे में कोरोना से 31 लोगों ने अपनी जान गंवाई है भारत में कोरोना की शुरुआत से अब तक कुल 5,23,920 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। हालांकि पिछले 24 घंटों में 2,802 कोविड मरीज ठीक भी हुए हैं। देश में महामारी की शुरुआत के बाद से ठीक होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,25,44,689 हो गई है। अभी रिकवरी रेट 98.74 फीसदी है। देश भर में अब तक कुल 1,89,48,01,203 लोगों को कोविड वैक्सीन लग चुकी है ।
मंगलवार को देश में कोरोना के 2,568 नए मामले सामने आए थे जबकि सोमवार को देश में कोरोना के 3,157 नए मामले आए । आधिकारिक जानकारी के अनुसार देश में अब कोरोना के कुल 19,509 एक्टिव केस हो गए हैं।
Read More : भारत में पिछले 24 घंटों में आए 2,568 नए मामले COVID-19 Update Today 3 May 2022