होम / Breaking: दिल्ली-एनसीआर में महसूस किए गए भूकंप के झटके

Breaking: दिल्ली-एनसीआर में महसूस किए गए भूकंप के झटके

• LAST UPDATED : October 15, 2023

India News(इंडिया न्यूज़), Earthquake tremors felt in DELHI-NCR: दिल्ली में भूकंप के झटके महसूस किये गये। ये झटके शाम 4.08 पर महसूस किए गए। जिसकी तिव्रता।

  • 2 हफ्ते में ये दूसरी बार दिल्ली ने भूकंप के झटके महसूस किये

भूकंप कब आता है

जब भी कोई ग्रहण पड़ता है या आने वाला रहता है तो उस ग्रहण के 40 दिन पूर्व तथा 40 दिन बाद अर्थात उक्त ग्रहण के 80 दिन के अंतराल में भूकंप कभी भी आ सकता है। कभी कभी यह दिन कमी होते हैं अर्थात ग्रहण के 15 दिन पूर्व या 15 दिन पश्चात भूकंप आ जाता है।

ग्रहण के दौरान ग्रहों की छाया एक दूसरे पर पड़ती है। यह छाया धरती पर पड़े या चंद्रमा पर दोनों ही स्थिति में दोनों ही ग्रहों पर इसका असर होता है। दूसरा जब किसी विशेष कारण से सूर्य की किरणें धरती पर नहीं पड़ती है तो भी इसका असर धरती और चंद्रमा दोनों पर ही पड़ता है।

ग्रहण के कारण वायुवेग बदल जाता है, धरती पर तूफान, आंधी का प्राभाव बढ़ जाता है। ऐसे में धरती की भीतरी प्लेटों पर भी दबाव बढ़ता है और और आपस में टकराती है। वराह मिहिर के अनुसार भूकंप आने के कई कारण है जिसमें से एक वायुवेग तथा पृथ्वी के धरातल का आपस में टकराना है।

Read more:  PM मोदी ने दी टीम इंडिया को जीत की बधाई, जानिए…