होम / Indian navy: कतर कोर्ट ने 8 पूर्व नौसेना कर्मियों को मौत की सजा के खिलाफ भारत की अपील स्वीकारी

Indian navy: कतर कोर्ट ने 8 पूर्व नौसेना कर्मियों को मौत की सजा के खिलाफ भारत की अपील स्वीकारी

• LAST UPDATED : November 24, 2023

India news (इंडिया न्यूज़), Indian navy: कतर की एक अदालत ने भारतीय नेवी के 8 अफसरों की मौत की सजा के खिलाफ अपील स्वीकार कर ली है। साथ ही कोर्ट में उनकी अपील पर जल्द ही सुनवाई होने की उम्मीद है। कतर की कोर्ट ने बीते महीने 26 अक्टूबर को अफसरों के लिए मौत की सजा का ऐलान किया था। जिसके बाद से भारत लगातार कतर से संपर्क में था। डिप्लोमेटिक चैनल के बाद पूर्व अफसरों की अपील स्वीकार कर ली है। भारत लगातार इस मामले में अपनी नजर बनाए हुए है।

कतर में अदालती प्रक्रिया के कई चरण

बता देें कि निचली अदालत के फैसले का अभी अपील कोर्ट में चुनौती दी गई है। यहां भी नेवी अफसरों को राहत नहीं मिलती है तो फिर कतर की सर्वोच्च न्यायलय में अपील की जाएगी। अदालत की प्रक्रिया के बाद वहां के अमीर को किसी कैदी की सजा माफी का अधिकार है।

ये है मामला

पिछले साल भारतीय नेवी के 8 अफसरों की सुरक्षा एजेंसियों ने जासूसी के झूठे आरोपों में गिरफ्तार कर लिया था। कई महीनों तक इन्हें सेल में बंद रखकर टार्चर किया गया। कुछ महीने बाद सभी भारतीयों से वहां मौजूद अधिकारियों एवं उनके परिजनों को मिलने दिया गया। उन 8 अफसरों को भी बाद में पता चला कि उनके साथियों को भी गिरफ्तार करके रखा गया है।

निचली अदालत की सुनवाई भी बेहद ही संदिग्ध तरीके से हुई. निचली अदालत से मौत की सजा सुनाए जाने से पहले तक केस से जुड़े तथ्यों की जानकारी तक भी नहीं दी गई थी. भारतीय विदेश मंत्रालय ने कतर कोर्ट के फैसले को हैरान करने वाला बताया था.

भारतीय नेवी के पूर्व अधिकारियों के नाम 

  • कमांडर पूर्णेंदु तिवारी,
  • कमांडर संजीव गुप्ता,
  • कैप्टन नवतेज सिंह गिल,
  • कैप्टन सौरभ वशिष्ठ,
  • कैप्टन बीरेन्द्र कुमार वर्मा,
  • कमांडर सुगुनाकर पकाला,
  • कमांडर अमित नागपाल,
  • सेलर राजेश

Also Read: Plane Crashed: समुद्र में जा गिरी यात्रियों से भरी फ्लाइट, ऐसे बची लोगों की जान