होम / Kaushambi: बोलेरो से सिपाही को रौंदने वाला आरोपी गिरफ्तार, पकड़ने के दौरान पैर में लगी गोली

Kaushambi: बोलेरो से सिपाही को रौंदने वाला आरोपी गिरफ्तार, पकड़ने के दौरान पैर में लगी गोली

• LAST UPDATED : February 6, 2024

India News(इंडिया न्यूज़), Kaushambi: उत्तर प्रदेश के कौशांबी में बोलेरो से सिपाही को रौंदने की खबर सामने आई थी। जिसके बाद यह मामला जोर पकड़ने लगाा। बोलेरो से सिपाही को रौंदने वाले आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के दाहिने पैर में गोली लगी है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है। पुलिस ने आरोपी के पास से बाइक समेत हथियार बरामद किए है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जूटी है।

तेज रफ्तार बोलेरो ने सिपाही को मारी टक्कर

बता दें कि सराय अकिल कोतवाली में 29 जनवरी की सुबह एक तेज रफ्तार बोलेरो सवार बदमाश ने अवनीश दूबे नाम के सिपाही को रौंद दिया। चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस बैरिकेटिंग कर चोर को पकड़ने की कोशिश कर रही थी। तिल्हापुर चौकी में तैनात सिपाही अवनीश दुबे ने बोलोरो को रोकने की कोशिश की लेकिन आरोपी सिपाही को रौंदते हुए चलाा गया।

मुखबिर की सूचना पर पहुंची पुलिस 

इस हादसे में सिपाही अवनीश गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे आनन फानन में अस्पताल में भर्ती किया गया। जहां उसकी मौत हो गई। सोमवार को पुलिस को इसकी सूचना कि पुरखास गांव के पास एक चोर बकरी चोरी करने के फिराक में है। पुलिस ने चोर के पास घेराबंदी की। बदमाश खुद को बचाने के लिए पुलिस की टीम पर फायरिंग कर भागने लगा।

बाइक समेत 32 बोर की पिस्टल बरामद 

पुलिस की कार्रवाई में बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी। बता दें कि आरोपी की पहचना प्रयागराज के शकंरगढ़ के रहने वाले राजेश के तौर पर की गई। पुलिस ने आरोपी के पास से बाइक समेत 32 बोर की पिस्टल कारतूस और मैक्जिन बरामद किया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई होगी।

ये भी पढ़ें :