India News (इंडिया न्यूज),LPG Cylinder: दिवाली बीत गई है, लेकिन अब भी फेस्टिव सीजन चालू है। आज से नहाय खाय के साथ छठ महापर्व की शुरूआत हो गई है। छठ की शुरुआत के साथ ही पेट्रोलियम कंपनियों ने जनता को बड़ी राहत दी है। जी हां बिल्कुल सही पढ़ा आपने, LPG Cylinder की कीमत में कटौती की गई है और इसके दाम दिल्ली से मुंबई तक घट गए हैं। हालांकि, ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने ये राहत की कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर पर दी है और इसमें 50 रुपये से ज्यादा की कटौती की गई है।
यू तो ऑयल मार्केटिंग कंपनियां हर महिने पहली डेट को LPG की कीमतों में बदलाव करती हैं। लेकिन कई मौकें पर देखने को मिला है कि इसकी कीमतों में बीच में भी कटौती कर दी गई है। इस बार भी कुछ ऐसा देखने को मिला है कि इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, राजधानी दिल्ली की बात करें तो 1 नवंबर 2023 को 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 1833.00 रुपये थी, जो कि आज 16 नवंबर 2023 को कम होकर 1755.50 रुपये हो गई है।
महानगर 1 नवंबर 2023 को रेट 16 नवंबर 2023 को रेट
दिल्ली 1833 1755.50
कोलकाता 1943 1885.50
मुंबई 1785.50 1728.00
चेन्नई 1999.50 1942.00
Also Read: PM Kisan Samman Nidhi: किसान योजना की 15वीं किस्त जारी, चेक करें खाते में…