India news (इंडिया न्यूज़), Mahua Moitra: इन दिनों सुप्रिम कोर्ट के वकील जय अनंत देहाद्रई और टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के बीच तीन साल का कुत्ता विवाद की जड़ बना हुआ है। संसद में कैश लेने के मामले में महुआ पहले ही मुसीबत में फंसी हुई हैं। तो अब वहीं इस मामे को लेकर उनके पूर्व पार्टनर की भी एंट्री हो गई है। आपको बता दें कि देहाद्रई की चिट्ठी के आधार पर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने महुआ पर सवाल पूछने के बदले कैश लेने का आरोप लगाया था।
जानकारी के अनुसार महुआ और देहाद्रई के बीच तीन साल के रोटविलर ब्रीड कुत्ते को लेकर विवाद चल रहा है। जिस कुत्ते का नाम म हेनरी है जो अभी महुआ के पास है। अनंत देहाद्रई कुत्ते को अपने पास लाना चाहते हैं। उन्होंने इस मामले में शुक्रवार 20 अक्टूबर को आरोप लगाया है था कि महुआ नो उन्हें कहा है कि वह हेनरी को लौटा देगी, अगर वह सवाल पूछने के बदले कैश लेने के मामले में सीबीआई को की गई शिकायत वापस ले लेते है।
इसका जवाब देते हुए अनंत देहाद्रई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि कल मुझे सीबीआई को की गई शिकायत और निशिकांत दुबे को लिखे पत्र को वापस लेने के लिए कहा गया है। लेकिन मैने इससे मना कर दिया है और कहा है कि मै सीबीआई को जानकारी दूंगा। उन्होंने आगो कहा कि मैसेज करने वाला बेहद मासूम है, लेकिन वह खुद के बारे में सबकुछ उजागर कर रहा है। आपको बता दें कि महुआ और देहाद्रई दोनों ने ही एक दूसरे पर हेनरी चोरी करने का आरोप लगाया है। जिसको लेकर थाने में केस भी दर्ज है।
Also Read: MP Election 2023: चुनाव में कांग्रेस का बड़ा दांव, बुंदेलखंड में जेठ और बहू का मुकाबला