होम / MP सरकार ने लोगों से की अपील, कहा- ‘चार धाम यात्रा पर अभी न जाएं’

MP सरकार ने लोगों से की अपील, कहा- ‘चार धाम यात्रा पर अभी न जाएं’

• LAST UPDATED : May 17, 2024

India News MP (इंडिया न्यूज), MP News: राज्य सरकार ने उत्तराखंड में चारधाम यात्रा पर जाने की योजना बना रहे मध्य प्रदेश के श्रद्धालुओं से अभी न जाने की अपील की है। मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार के धार्मिक न्यास, धर्मस्व, संस्कृति और पर्यटन मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी ने चार धाम यात्रा कार्यक्रम को स्थगित करने की अपील की है।

मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी ने अपील करते हुए कहा कि उत्तराखंड को फिलहाल चारधाम यात्रा पर जाने की योजना टाल देनी चाहिए। उन्होंने बताया कि भारी संख्या में दर्शनार्थियों के कारण यमुनोत्री-गंगोत्री मार्ग पर लंबा जाम लग गया है। केदारनाथ मार्ग पर भी श्रद्धालुओं को समय-समय पर रुकना पड़ता है। उन्होंने कहा कि देशभर से लाखों श्रद्धालु उत्तराखंड यात्रा पर आये हैं। ऐसे में वहां अव्यवस्था फैल गई है। कई जगहों पर ट्रैफिक जाम भी हो रहा है।

32 श्रद्धालुओं के जत्थे में 3 की मौत

आपको बता दें कि चारधाम यात्रा के दौरान अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है। 10 मई को भी दो पुरुष और एक महिला की मौत हो गयी। 6 मई को 32 श्रद्धालुओं का एक दल मध्य प्रदेश से चारधाम यात्रा के लिए रवाना हुआ था, जहां 10 मई को यमुनोत्री के बीना के पुजारी रामगोपाल रावत, नीमच की संपत्ति बाई धाकड़ और इंदौर के रामप्रसाद रावत की मौत हो गई। परिवार ने यमुनोत्री में दाह संस्कार कर दिया है।

रील बनाने पर रोक

एक नया आदेश जारी किया गया जिसमें मंदिर परिसर के 50 मीटर के दायरे में रील बनाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है। उत्तराखंड सरकार के इस आदेश में कहा गया कि राज्य में चारधाम यात्रा संचालित हो रही है, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए आ रहे हैं। सरकार और प्रशासन इसकी व्यवस्था करने में जुटा है, लेकिन कुछ लोग जो वीडियो शूट या रील बना रहे हैं, उससे श्रद्धालुओं को परेशानी हो रही है।

इन्हें देखने के लिए लोग एक जगह पर भीड़ लगाकर इकट्ठा हो रहे हैं, जिससे श्रद्धालुओं को दर्शन-पूजन में दिक्कत हो रही है। श्रद्धालुओं को असुविधा से बचाने के लिए चारधाम यात्रा के मंदिरों के परिसर के 50 मीटर के दायरे में रील या वीडियो शूट पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है।

Read More:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT