होम / NCEL: अम‍ित शाह ने क‍िया बड़ा ऐलान, किसानों को दिया दिवाली तोहफा

NCEL: अम‍ित शाह ने क‍िया बड़ा ऐलान, किसानों को दिया दिवाली तोहफा

• LAST UPDATED : October 23, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), NCEL :  गृह मंत्री अमित शाह ने बताया क‍ि नेशनल कोऑपरेटिव फॉर एक्सपोर्ट्स लिमिटेड (NCEL) को 7,000 करोड़ का ऑर्डर मिला है, अनित शाह ने एनसीईएल का ‘लोगो’ साथ ही वेबसाइट जारी करते हुए कहा कि यह सुनिश्‍च‍ित क‍िया जाएगा क‍ि निर्यात का फायदा सहकारी समितियों के सदस्य किसानों तक पहुंचे, एक्‍सपोर्ट का आधा फायदा एमएसपी के अलावा क‍िसानों के साथ शेयर क‍िया जाएगा, अमित शाह ने कहा, फ‍िलहाल NCEL अस्थायी दफ्तर से काम कर रहा है, कर्मचारियों की भर्ती कि जा रही है, 7,000 करोड़ का NCEL को ऑर्डर मिले हैं।

सीधा किसानों के बैंक अकाउंट में

गृह मंत्री ने कहा क‍ि एनसीईएल निर्यात से ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमाने पर फोकस करेगा, साथ ही किसानों को निर्यात बाजार के लिए उत्पाद बनाने में भी मदद की जाएगी, गृह मंत्री ने कहा कि NCEL मेंबर किसानों से निर्यात की जाने वाली वस्तुओं को MSP पर खरीदेगा, NCEL को निर्यात से होने वाले कुल फायदे में से करीब 50% सीधे ट्रांसफर किसानों के बैंक अकाउंट में क‍िया जाएगा, मुनाफा MSP के अलावा होगा।

क्‍वाल‍िटी प्रोडक्‍ट पर फोकस करना होगा

गृह मंत्री ने पूसा कैंपस में आयोजित चर्चा में पांच NCEL मेंबर को सदस्यता प्रमाण पत्र वितरित किए, केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि NCEL से निर्यात को बढ़ावा मिलेगा, यह देश के विकास और ग्रामीण परिवर्तन में योगदान देगा। पीयूष गोयल ने कहा कि सहकारी क्षेत्र निर्यात क्षमता को बढ़ा सकता है क्योंकि दुन‍ियाभर में भारत पर जोर दिया जा रहा है।

Read more: MP Election 2023: MP में खेला करने को AAP तैयार, इस…

Bishan Singh Bedi: भारत के महान गेंदबाज बेदी नहीं रहे, हुआ निधन

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox