होम / NEET UG Result 2023: आज 10 बजे इंतजार होगा ख्तम, जारी होगा नीट परीक्षा का रिजल्ट, जानें कैसे कर सकते है चेक

NEET UG Result 2023: आज 10 बजे इंतजार होगा ख्तम, जारी होगा नीट परीक्षा का रिजल्ट, जानें कैसे कर सकते है चेक

• LAST UPDATED : June 13, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), NEET UG Result 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से आज नीट परीक्षा का रिजल्ट जारी किया जाएगा। नीट परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राएं आधिकारिक बेवसाइट पर जाकर रिजल्ट को चेक कर सकेंगे। परीक्षा का रिजल्ट चेक करने के लिए अभ्यार्थी इन टिप्स को फॅालो कर सकते हैं।

इस बार नीट की परीक्षा के लिए 20 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। परीक्षा खत्म होने के बाद से ही अभ्यार्थी रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे, अब उनका इंतजार खत्म होने वाला है। इस बार एनटीए ने नीट की परीक्षा को दो बार करवाया था। पहली बार परीक्षा का आयोजन 7 मई को किया गया था, जबकि मणिपुर के उम्मीदवारों के लिए परीक्षा का आयोजन 6 जून 2023 को किया गया। वहीं, पहली परीक्षा के लिए आंसर की चार जून और दूसरी परीक्षा के लिए 11 जून को जारी की गई थी। नीट परीक्षा का आयोजन देश की 13 भाषाओं में कराया गया था।

कैसे चेक करें रिजल्ट?

  • नीट की परीक्षा में शामिल उम्मीदवार एनटीए नीट यूजी रिजल्ट की वेबसाइट neet.nta.nic.in 2023 पर जाएं।
  • इसके बाद होमपेज पर स्कोरकार्ड लिंक पर क्लिक करें।
  • उसके बाद अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि और सिक्योरिटी पिन को फिल करें।
  • इसके बाद रिजल्ट स्क्रीन पर डिस्पले होगा।
  • उम्मीदवार रिजल्ट को डाउनलोड कर सकते हैं।
  • अंतिम स्टेप में उम्मीदवार रिजल्ट को प्रिंट भी कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशी ने मस्‍ती में किया शराब के साथ डांस, वीडियो हुआ वायरल

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube