India News(इंडिया न्यूज़),onion price hike: कुछ दिनों से लहसुन के दाम आसमान छू रहे है। कीमते बढ़ने का सीधा असर रसोई पर पड़ता है। आम आदमी की बढ़ती कीमतों के वजह से आम आदमी की रसोई का बजट पूरी तरह से बिगड़ गया। लहसुन से अभी तक राहत भी नही मिली थी कि उससे पहले प्याज के दामों में बढोतरी होने लगी। प्याज की दरें बढने से घर ही नही बल्कि इसका असर रेस्तरां पर भी पड़ेगा।
बता दें कि प्याज आयात निर्यात पर प्रतिबंध हटाने पर केंद्र के फैसले के बाद कीमते भी बढने लगी है। देश के सबसे बड़े थोक प्याज बाजार लासलगांव कृषि उपज बाजार समिति में बीते दिन प्याज की औसत थोक दरों में बढोतरी हुई है। एक क्विंटल प्याज की बात करें तो इसकी कीमत 1280 रूपए से बढकर 1800 हो गई। सरकार ने बताया कि वह प्याज की फसल की उपलब्धता और कीमतों दोनों पर नजर रखी है।
वहीं, अगर सरकारी दामों की बात की जाए तो 18 फरवरी को डिपार्टमेंट ऑफ कंज्यूमर अफेयर की वेबसाइट पर प्याज की औसत कीमत 29.83 रूपए प्रति किलोग्राम थी, 19 फरवरी को इसकी औसत कीमत 32.26 रूपए पर पहुंच गई। इसका मतलब कि 24 घंटों मे प्याज की औसत कीमत में 2.43 प्रति किलो की बढोतरी हुई है। आने वाले समय में प्याज की कीमतों में बढोतरी हो सकती है।
ये भी पढ़ें :