India News(इंडिया न्यूज़), PM Modi: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर भरोसा जताया है कि उनकी पार्टी आने वाले लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करेगी और तीसरे कार्यकाल में भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में स्थापित होगा। पीएम मोदी ने शुक्रवार को ‘इंडिया मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो’ का उद्घाटन करते हुए अपने भाषण में यह बात कही।
पीएम मोदी देश में चल रहे विकास कार्यक्रमों पर बात कर रहे थे। पीएम मोदी ने तीसरे कार्यकाल की योजनाओं के बारे में बताया। जैसे ही पीएम मोदी ने तीसरे कार्यकाल की बात की तो लोग लगातार तालियां बजाने लगे। और मोदी-मोदी कहने लगे। इसके बाद पीएम मोदी ने मुस्कुराते हुए कहा कि समझदार को इशारा ही काफी होता है।
इस दौरान तालियों की गड़गड़ाहट के बीच पीएम मोदी के चेहरे पर आत्मविश्वास नजर आ रहा था। पीएम नरेंद्र मोदी शुक्रवार को दिल्ली में ‘इंडिया मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2024’ में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज भारत की अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ रही है. यह तय है कि हमारी सरकार के तीसरे कार्यकाल में भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जायेगा। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, ‘जब मेरा पहला कार्यकाल था तो मैंने वैश्विक स्तर की मोबिलिटी कॉन्फ्रेंस की योजना बनाई थी। अगर आप उस समय की चीजों को देखें तो हमें बैटरी पर ध्यान क्यों देना चाहिए, इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ कैसे बढ़ना चाहिए। इन सभी विषयों पर उन्होंने विस्तार से चर्चा की थी।
पीएम मोदी ने कहा कि आज अपने दूसरे कार्यकाल में मैं देख रहा हूं कि काफी प्रगति हुई है। मेरा मानना है कि तीसरे कार्यकाल में…’ और इसके बाद हॉल में तालियां गूंजने लगीं। वहीं, पीएम भी हंसते हुए ये सब देख रहे थे। इस दौरान मोदी-मोदी के नारे गूंजते रहे। इसके बाद पीएम मोदी ने कहा, ‘आइए, समझदार लोगों के लिए इशारा ही काफी है। आप लोग मोबिलिटी की दुनिया से हैं इसलिए ये सिग्नल देश में और तेजी से फैलेगा।
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…