होम / PM Modi: PM मोदी ने भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से की बात, महिलाओं को दी सौगात

PM Modi: PM मोदी ने भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से की बात, महिलाओं को दी सौगात

• LAST UPDATED : November 30, 2023

India News (इंडिया न्यूज), PM Modi: पीएम मोदी ने आज विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों के साथ संवाद किया। इस अवसर पर उन्होंने, ‘प्रधानमंत्री महिला किसान ड्रोन केंद्र’ और देश में जन औषधि केंद्रों की संख्या बढ़ाकर 25,000 किए जाने के अभियान की भी शुरुआत की है। 

बता दें कि पीएम मोदी आज सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के लाभार्थियों से बातचीत की। विकसित भारत संकल्प यात्रा’ पूरे देश में सरकार की प्रमुख योजनाओं की संपूर्ण पहुंच सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शुरू की गई है। यह सुनिश्चित किया जा सके कि इन योजनाओं का लाभ समयबद्ध तरीके से सभी लक्षित लाभार्थियों तक पहुंचे। महिलाओं के नेतृत्व में विकास को सुनिश्चित करने की दिशा में एक और कदम उठाते हुए पीएम मोदी ‘प्रधानमंत्री महिला किसान ड्रोन केंद्र’ का शुभारंभ भी किया।

जन औषधि केंद्रों की संख्या में बढ़ोतरी

पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के दौरान विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों से बातचीत की है। साथ ही कार्यक्रम के दौरान पीएम ने जन औषधि केंद्रों की संख्या 10,000 से बढ़ाकर 25,000 करने और प्रधानमंत्री महिला किसान ड्रोन केंद्र का कार्यक्रम लॉन्च किया।

मैं जो ये संकल्प यात्रा लेकर निकला हूं, इसके पीछे मेरा मकसद यही है कि जिनको सरकार की योजनाओं का लाभ मिला है, उनके अनुभव जानना है और जिनको नहीं मिला उन्हें 5 साल में उन योजनाओं का लाभ देना है। इसलिए देश के हर गांव में ‘मोदी के विकास की गारंटी’ की गाड़ी पहुंचने वाली है।

यह भी पढ़ें: मोदी सरकार का बड़ा ऐलान, 5 सालों तक मिलेगा फ्री राशन