India News (इंडिया न्यूज़) Ram Mandir: श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की वेबसाइट पर एक जानाकारी साझा की गई है। इससे बताया गया है किराम मंदिर के लिए सबसे ज्यादा चंदा किसने दिया। और जिनका नाम इस लिस्ट में सबसे आगे है वो फकीर बेसक है लेकिन दिल के अमीर हैं।
बता दे कि अयोध्या स्थित भव्य राम मंदिर के लिए अब तक सबसे अधिक दान दिया है। वो आध्यात्मिक गुरु और कथावाचक मोरारी बापू है। मोरारी बापू ने राम मंदिर के लिए 11.3 करोड़ रुपये का दान राम मंदिर के लिए दिया है। इतना ही नहीं, अमेरिका, कनाडा और ब्रिटेन में बैठे उनके रामभक्त अनुयायियों ने भी अलग से 8 करोड़ रुपये का दान भगवान राम मंदिर के लिए दिया है।
अयोध्या में भगवान श्रीराम के बाल स्वरूप रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होनी है। रामभक्तों के दान से ही राम मंदिर बनकर तैयार हुआ है। पीएम मोदी की मौजूदगी में राम मंदिर का उद्घाटन किया जाएगा। राम मंदिर के लिए अब तक 5500 करोड़ से अधिक का दान मिल चुका है। चंदा अभी भी मिल रहा है।
अपनी कथाओं में ज्यादातर मोरारी बापू खुद को फकीर कहते है। लेकिन जब राम मंदिर बनाने के लिए दान की बात आई तों उनका बड़ा दिल सभी को देखने को मिला है। उन्होंने राम मंदिर को सबसे ज्यादा पैसा दान किया है। वैसे तो देशभर में अमीर से अमीर आदमी है। लेकिन राम मंदिर के लिए दान देने की फेहरिस्त में मोरारी बापू ही टॉप पर निकले है।
मोरारी बापू खुद को रामभक्त बताते है। उनकी पहचान रामभक्त में होती है। मोरारी बापू ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण में अहम रोल निभाया है। हालांकि, मोरारी बापू देश और दुनिया में रामकथा करने के नाम से ज्यादा जानें जाते है। साथ ही वो मोरारी बापू राम चरित मानस के प्रसिद्ध व्याख्याता हैं। दुनिया भर में पचास सालों से राम कथाएं करते आ रहे हैं।
ये भी पढ़ें :