होम / Twitter Logo: नहीं रही ट्विटर की नीली चिड़िया! ‘कुत्ते ने किया रिप्लेसमेंट’, ट्विटर का लोगो बदला

Twitter Logo: नहीं रही ट्विटर की नीली चिड़िया! ‘कुत्ते ने किया रिप्लेसमेंट’, ट्विटर का लोगो बदला

• LAST UPDATED : April 4, 2023

Twitter Logo: सोशल मीडिया माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर की नीली चिड़िया अब जा चुकी है। इसकी जगह अब एक कुत्ते ने ले ली है। बता दें की बीती रात ट्विटर पर ट्विटर लोगो नीली चिड़िया के जगह पर यूर्जस को कुत्ते का लोगो देखने को मिला। जिसके चलते युर्जस काफी परेशान  हो गए कि कही ट्विटर हैक तो नहीं हो गया है।

देखते ही देखते ट्विटर पर #DOGE टॉप ट्रेंड करने लगा। इसके साथ ही यूर्जस एक दूसरे से पूछ रहे थे कि क्या सभी को ट्विटर के लोगो चिड़िया के जगह पर कुत्ता दिख रहा है। काफी समय तक लोगो वहीं बना रहा तो यूजर्स को लगा कि कहीं एलन मस्क ने सच में ट्विटर का लोगो तो नहीं बदल दिया है?

मोबाइल एप में कोई बदलाव नहीं

लेकिन एलन मस्क ने जब देर रात ट्वीट किया तो यूर्जस को समझ आ गया कि ट्विटर हैक नहीं हुआ है, बल्कि इसेक पिछे ट्विटर के मालिक एलन मस्क का हाथ है। बता दें एलन मस्क ने एक फोटो ट्वीट की, जिसमें एक कुत्ता कार की ड्राइविंग सीट पर बैठा हुआ था। और ट्रैफिक पुलिस वाले के हाथ में लाइसेंस था। जिस पर नीली चिड़िया की फोटो थी। कुत्ता कह रहा था कि यह पुरानी फोटो है। मस्क की इस पोस्ट के बाद से यह बाद क्लियर हो गई कि उन्होंने ट्विटर का लोगो बदल दिया है। अब ट्विटर पर नीली चिड़िया की जगह एक कुत्ता दिखेगा। साथ ही बता दें की खास बात यह है कि ट्विटर के मोबाइल एप में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

ये भी पढ़े : CG Assembly Elections: बीजेपी विधायक दल 5 अप्रैल को पीएम नरेंद्र मोदी से करेंगे मुलाकात, छत्तीसगढ़ की राजनीतिक परिस्थितियों पर होगी चर्चा

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube