होम / Uttarakhand China Pneumonia Case: भारत आई चीन की रहस्यमयी बीमारी! 2 बच्चों में मिले लक्षण

Uttarakhand China Pneumonia Case: भारत आई चीन की रहस्यमयी बीमारी! 2 बच्चों में मिले लक्षण

• LAST UPDATED : December 1, 2023

India News (इंडिया न्यूज), Uttarakhand China Pneumonia Case: उत्तराखंड में चीन में फैली बीमारी को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया था। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा अलर्ट जारी करने के बाद हर एक चीज पर नजर रखी जा रही थी। इसी क्रम में उत्तराखंड के बागेश्वर में 2 बच्चों में इन्फ्लूएंजा जैसे लक्षण मिले है। बच्चों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।

बच्चों के सैंपल को दिया जांच के लिए

बता दें कि चीन में तेजी से बच्चों में सांस संबंधी वायरस फैल रहा है। हर रोज वहीं बड़ी संख्या में मरीज सामने आ रहे हैं। कोरोना के बाद चीन से आई इस बीमारी के लिए पूरा भारत अलर्ट मोड पर है। चीन में फैली माइक्रो प्लाज्मा निमोनिया और इन्फ्लूएंजा फ्लो को लेकर उत्तराखंड में स्वास्थ्य विभाग ने सतर्कता बरती है। जिसे लेकर अलर्ट मोड जारी किया है। अलर्ट के बाद बागेश्वर जिले में दो बच्चों में इन्फ्लूएंजा फ्लू जैसे लक्षण मिले है। दोनों बच्चों के सैंपल जांच के लिए सुशीला तिवारी अस्पताल भेजे गए हैं और जांच रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है।

4 से 5 दिन बाद आएगी रिपोर्ट 

बागेश्वर में बीते बुधवार को जिला अस्पताल में दो बच्चों को लाया गया था। जहां उन्हें सांस लेने में तकलीफ के साथ इन्फ्लूएंजा जैसे लक्षण की आशंका को देखते हुए डॉक्टर ने सैंपल सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में जांच के लिए भेजे गए हैं। ये रिपोर्ट 4 से 5 दिन में आ जाएगी। रिपोर्ट सामने आने के बाद ही आगे कोई फैसला लिया जाएगा कि यह वायरस वही है या फिर नहीं है। स्वास्थ्य विभाग इसको लेकर पूरी तरह से सतर्क दिखाई दे रहा है।

Also Read: US Restaurant: खाने की Plate में मिली कटी हुई उंगली, मामला सुन चौंक जाएंगे आप