होम / इन राज्यों में लू से राहत के आसार नहीं, जाने अपने शहर का मौसम

इन राज्यों में लू से राहत के आसार नहीं, जाने अपने शहर का मौसम

• LAST UPDATED : April 26, 2022

इंडिया न्यूज़, मुंबई :

देश के कई राज्यों में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है। फिलहाल राहत मिलने वाली नहीं है। दिल्ली-एनसीआर में आज आसमान साफ रहने का अनुमान है। इसी के साथ राजस्थान, गुजरात, बिहार, झारखंड सहित कई राज्यों में हीट वेव (heat wave) की स्थिति बनी रहेगी। राजस्थान समेत कई राज्यों में लू की स्थिति बरकरार रह सकती है।

कई राज्यों में तापमान 40 डिग्री से ज्यादा

दिल्ली, उत्तर प्रदेश, गुजरात व अन्य कई राज्यों में तापमान लगातार 40 डिग्री से ज्यादा बना हुआ है। दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 42 डिग्री रहने का अनुमान है। वहीं परसों यानी 28 अप्रैल से राजधानी में फिर तेज लू चलेगी और अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। मौसम विभाग के अनुसार हिमाचल प्रदेश में बारिश व बर्फबारी की संभावना थी,

Weather Update

इन राज्यों में लू से राहत के आसार नहीं, जाने अपने शहर का मौसम

लेकिन बादल न बनने से ऐसा नहीं हुआ तीन बार पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय (western disturbance active) होने से माना जा रहा था कि प्रदेश में बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने अब 28 अप्रैल से हिमाचल में एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने का अनुमान जताया है।

उत्तराखंड में आज बारिश की संभावना

उत्तराखंड में भी इन दिनों शुष्क मौसम है और लगातार तेज धूप निकल रही है मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से आज राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है।

ये भी पढ़ें: देश में Corona संक्रमण के आये 2,483 नए मामले

ये भी पढ़ें: Elon Musk ने 44 बिलियन डॉलर में ख़रीदा Twitter, जानें क्या हो सकते हैं बदलाव

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube