India News (इंडिया न्यूज़), Indore airport: मध्यप्रदेश का इंदौरा जिला अपने साफ-सफाई के लिए पूरी देश में जाना जाता है। इंदौर को साफ-सफाई में लगातार नंबर-1 की उपाधि दी गई है। वहीं इंदौर को एक और उपलब्धि हासिल हुई है। हाल में ही एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल (एसीआई) द्वारा देश के एयरपोर्ट का सर्वे करवाया गया था। जिसमें देश के टॉप-15 एयरपोर्ट में इंदौर नंबर-वन है। वहीं गोवा को दूसरा स्थान मिला है। बता दें कि यह सर्वे एसईआई द्वारा अप्रैल से जून तक करवाया गया था।
बता दें कि इस सर्वे में एयरपोर्ट पर यात्रियों को दी जा रही सुविधाओं का जायजा लिया गया था। जिसमें यात्रियों का भी फीडबैक लिया गया। जिसके बाद सारे दस्तावेजों का भी अच्छी तरीके से जांच पड़ताल किया गया। जिसके बाद इंदौर को नंबर वन स्थान देने का फैसला लिया गया। वहीं इससे पहेल जनवरी-मार्च में जारी किए गए रिपोर्ट में इंदौर तीसरे पायदान पर था। बताया जा रहा है कि इस बार जी-20 सम्मेलन के लिए भी खास तैयारी की गई थी। जिसकी वजह से इंदौर को इसका फायदा मिला है।
जारी किए गए रिपोर्ट के मुताबिक इंदौर एयरपोर्ट पर यात्रियों की सिक्युरिटी चेक-इन प्रोसेसेस काफी आसान हो गया है। यहां यात्रियों को चेक इन करने में कम से कम समय लगता है। वहीं चेकिंग के लिए ऑटोमैटिक बैगेज मशीन भी लगाई गई है। जिससे चेकिंग से लेकर बोर्डिंग में भी यात्रियों को मदद मिल रही है। इसके साथ ही अन्य कई तरह की सुविधाएं भी दी गई है।
Also Read: चंबल के डकैतों का राजा मलखान सिंह ने थामा कांग्रेस का दामन, कमलनाथ ने दिलवाई सदस्यता