India News(इंडिया न्यूज), Indore News: इंदौर के वैष्णव मैनेजमेंट कॉलेज में सोमवार को कबड्डी खेलने के बाद तेजस चौबे नाम के एक छात्र ने तबीयत खराब होने की सूचना कॉलेज में दी। कबड्डी खेलने के बाद छात्र तेजस चौबे उम्र (20) साल की अचानक से तबीयत खराब हो गई, जिसके बाद उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि छात्र की मौत हार्ट अटैक से हुई है।
बता दें कि मौके पर मौजूद लोगों ने जानकारी दी कि कॉलेज में कबड्डी के लिए सिलेक्शन था। तेजस कॉलेज आया था, तभी उसने अपने दोस्तों को अपनी तबीयत खराब को लेकर बताया था कि उसकी तबीयत ठीक नहीं है। जिसके बाद छात्रों ने उसे खेलने से मना भी किया था। तेजस सभी के मना करने के बाद भी नहीं माना और कबड्डी खेला। जिसके बाद उसकी तबीयत खराब हो गई।
इसके बाद 5-10 मिनट खेला और फिर साइड में जाकर बैठ गया। उसके पेट में गैस बन रही थी। वह डकारें भी ले रहा था। इसके बाद उसे उल्टी होने लगी। हमें लगा कि कुछ खा लिया होगा, जिसके वजह से उसे एसिडीटी हो रही होगी।
तबीयत खराब होते ही तेजस मैदान में ही लेट गया। फिर सभी छात्र उसे लेकर नजदीकी अस्पताल गए। वहां पहले अस्पताल में हालत गंभीर देखते हुए भर्ती करने से मना कर दिया, लेकिन फिर भर्ती किया। उसकी सांसे रूक गई थी। जिसके बाद उसे सीपीआर दिया गया तो सांस आई। वहां मौजूद डाक्टरों ने जानकारी दी कि वह पैरालाइज हो गया था। गैस जमने और एसिडीटी के कारण साइलेंट अटैक आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। यह घटना दोपहर 2 बजे की है।
बता दें कि कालेज प्रबंधक ने बताया कि डीएवीवी में युवा उत्सव के दौरान कॉलेज के छात्र अभ्यास कर रहे थे, तभी छात्र तेजस की मौत हो गई। वहीं, छात्र की मौत के बाद पूरे कॉलेज में मातम छा गया।
Also Read: MP Election 2023: MP में चुनाव के समय किन जिलों में…