होम / Indore Robbery: पॉश कॉलोनी में हुई बड़ी वारदात! 18 सिक्योरिटी गार्ड की मौजूदगी में लूट को दिया अंजाम

Indore Robbery: पॉश कॉलोनी में हुई बड़ी वारदात! 18 सिक्योरिटी गार्ड की मौजूदगी में लूट को दिया अंजाम

• LAST UPDATED : May 30, 2024

India News MP (इंडिया न्यूज), Indore Robbery: इंदौर की एक पॉश और सुरक्षित मानी जाने वाली कॉलोनी में मंगलवार रात चोरी की घटना सामने आई है। यहां सशस्त्र बदमाशों ने एक ठेकेदार के घर में घुसकर सामान पार किया। हैरानी की बात यह है कि इस कॉलोनी में 18 गार्ड तैनात हैं और जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं।

शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल

इस वारदात ने शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। तेजाजी नगर थाना क्षेत्र की ओएस्टर ग्रीन माउंट कॉलोनी में यह घटना शाम करीब 8 बजे हुई। दो हथियारबंद बदमाश ठेकेदार राजेंद्र पुंडरे के घर में घुस गए और उनके पूरे घर की तलाशी ली।

आराम से हुए फरार (Indore Robbery)

इस दौरान पुंडरे का पूरा परिवार घर पर मौजूद था और सो रहा था। अगर वे जाग जाते तो बड़ा हादसा हो सकता था। बदमाशों ने पुंडरे के घर के अलावा कुछ और घरों को भी निशाना बनाने की कोशिश की। वे करीब एक घंटे तक कॉलोनी में ही घूमते रहे और फिर आसानी से फरार हो गए।

सीसीटीवी फुटेज से होगा खुलासा

पुलिस को जानकारी मिलने के बाद टीआई देवेंद्र मरकाम फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे और सीसीटीवी फुटेज निकालवाने में जुटे। पुलिस को जानकारी मिली है कि बदमाश खेतों की ओर से दीवार फांदकर कॉलोनी में घुसे थे और उनके पास हथियार भी थे।
वहीं, बुधवार को जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में भी चोरों ने एक प्रॉपर्टी ब्रोकर के घर को निशाना बनाया। उन्होंने 2 लाख रुपये नकद, डेढ़ किलो चांदी और सोने के आभूषण चुरा लिए।

पुलिस के सामने चुनौती

इन घटनाओं ने लोगों के मन में डर पैदा कर दिया है क्योंकि यह कॉलोनियां शहर की सुरक्षित और महंगी कॉलोनियों में गिनी जाती हैं। ऐसे में पुलिस अधिकारियों के सामने भी चुनौती है कि वे अपराधियों पर लगाम कसें।

Also Read:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox