होम / KamalNath-journalist: कमलनाथ ने पत्रकारों के साथ किया अव्वयवहार, विजयव्रर्गीय ने दिया बयान

KamalNath-journalist: कमलनाथ ने पत्रकारों के साथ किया अव्वयवहार, विजयव्रर्गीय ने दिया बयान

• LAST UPDATED : September 24, 2023

India News (इंडिया न्यूज), KamalNath-journalist: मध्यप्रदेश की राजनीति दिन-प्रतिनदिन गरमाती जा रही है। जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है नेताओं के तेवर भी बदलते जा रहे हैं। इसी क्रम में शनिवार को पीसीसी चीफ और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मीडिया पर भड़कते नजर आएं। जिसे लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयव्रर्गीय ने अपना बयान दिया है।

  • ये 84 के दंगों को भड़काने वाली मानसिकता का प्रदर्शन है
  • कार्यक्रम से चले जाने का आदेश

प्रजातंत्र के चौथे स्तंभ का अपमान

उन्होंने कमलनाथ पर आरोप लगाते हुए कहा कि “इंदौर में जिस तरीके से प्रजातंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकार बंधुओ के साथ घमंडी कमलनाथ ने जो व्यवहार किया है, वह व्यवहार आपातकाल की मानसिकता का परिचय देती है। ये 84 के दंगों को भड़काने वाली मानसिकता का प्रदर्शन है।” उन्होंने आरोप लगाया है कि कमलनाथ और कांग्रेस ने प्रजातंत्र के चौथे स्तंभ का अपमान किया है।

भीड़ के कारण धक्कामुक्की

दरअसल, इंदौर के गांधी हॉल में आयोजित एक कार्यक्रम में कमलनाथ पहुंचे। जहां पत्रकारों की भीड़ के कारण धक्कामुक्की मच गई। जिससे परेशान होकर कमलनाथ मीडिया के लोगों पर चिल्लाते नजर आएं। जिसके बाद उन्होंने कार्यक्रम का कवरेज करने पहुंचे पत्रकारों से उन्होंने कार्यक्रम से चले जाने का आदेश दिया और वापस मुड़ कर ना आने की भी बात कही। जिसके बाद मीडियाकर्मी वहां से चले गए। कार्यक्रम से निकलने के बाद मीडियाकर्मियों ने कमलनाथ के विरोध में नारे भी लगाए।

Also Read: