होम / MP: कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय पहनते है 14 लाख की घड़ी, इतने करोड़ की संपत्ति के मालिक

MP: कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय पहनते है 14 लाख की घड़ी, इतने करोड़ की संपत्ति के मालिक

• LAST UPDATED : April 25, 2024

India News MP (इंडिया न्यूज), MP: मध्य प्रदेश के इंदौर से कांग्रेस के लोकसभा चुनाव उम्मीदवार अक्षय कांति बम ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है।  हलफनामे में बाम ने अपनी कुल संपत्ति 57 करोड़ रुपये बताई है। सबसे खास बात यह है कि कांग्रेस प्रत्याशी के पास कार नहीं है। वह 14 लाख रुपये की घड़ी पहनते हैं।

3 किलो सोना और 9.3 किलो चांदी 

कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम के पास 8.50 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और 46.78 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति के मालिक है। पेशे से बिजनेसमैन बाम की सालाना आय 2.63 करोड़ रुपये है। उनके पास 41 किलो चांदी और 275 ग्राम सोना भी है। अक्षय कांति बम की पत्नी ऋचा बम के पास 3 किलो सोना और 9.3 किलो चांदी है। वह कुल 21 करोड़ रुपये की संपत्ति की मालकिन हैं। उनकी पत्नी और दो बच्चों समेत पूरे बाम परिवार के पास कुल 78 करोड़ रुपये की संपत्ति है।

यहां से की पढ़ाई 

अक्षय कांति बम ने इंदौर के डेली कॉलेज से सीबीएसई बोर्ड की पढ़ाई की है। फिर बाम ने मुंबई के सिडेनहैम कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से बीकॉम किया। इसके बाद उन्होंने इंदौर के पीएमबी आर्ट एंड लॉ कॉलेज से LLB की पढ़ाई की। कानून की शिक्षा के बाद बाम ने श्री वैष्णव इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, इंदौर से एमबीए और श्रीधर विश्वविद्यालय, पिलानी से प्रबंधन में पीएचडी की है।

इतने करोड़ का है लोन 

बता दें कि अक्षय कांति बम ने अपने लिए 3.63 करोड़ रुपये और अपनी पत्नी के लिए 3.45 करोड़ रुपये का लोन लिया है। वहीं अक्षय ने अपनी पत्नी को 74 लाख रुपये और पिता को 10 लाख रुपये का लोन दिया है। अक्षय बम पर रियल एस्टेट कंपनी का 2.63 करोड़ रुपये का कर्ज है।

ये भी पढ़ें :